संसद के मानसून सत्र के 11वें दिन 3 अगस्त को नेशनल कैपिटल टेरिटरी ऑफ दिल्ली बिल 2023 पास कर दिया गया। इस बिल पर बहस के दौरान सदन में कई नेताओं के बीच गर्मागरम बहस हुई। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी जब सदन में बोल रही थी तो विपक्ष के नेताओं उन्हें टोक दिया। इस पर उन्होंने ED का जिक्र किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
सदन में मीनाक्षी लेखी ने क्या कहा?
बहस के दौरान मीनाक्षी लेखी सदन में बोल रही थीं तो किसी नेता ने ED का जिक्र करते हुए उन्हें टोक दिया। इस पर मीनाक्षी लेखी ने जवाब देते हुए कहा, “शांत रहो, कहीं ED तुम्हारे घर ना आ जाए।” हालांकि चेयर की तरफ से भाजपा सांसद को टोका गया। इस पर मीनाक्षी लेखी ने कहा, ये मजाक की बात है। इसका वीडियो शेयर कर सोशल मीडिया पर तमाम लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
विरोधियों ने वीडियो शेयर कर बोला हमला
आप सांसद राघव चड्ढा ने मीनाक्षी लेखी का वीडियो शेयर कर कहा, “भाजपा के केंद्रीय मंत्री ने संसद भवन में विपक्षी सांसदों को खुलेआम ईडी छापे की धमकी दी। सत्ता का यह दुरुपयोग चिंताजनक है। उनका धमकी भरा बयान इस बात का स्पष्ट संकेत है कि केंद्र विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी छापों का फायदा उठा रहा है।” @shaandelhite ने लिखा, “भाजपा सांसद, कांग्रेस सांसद को सदन में धमका रही हैं।”
कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने लिखा, “भाजपा के मंत्री की खुले आम संसद में धमकी “शांत रहो कही तुम्हारे घर ना ED आ जाये” अब धमकी से सरकार चलायेंगे मोदी जी?” सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “ये भाजपा सरकार में मंत्री हैं – सदन में खुली धमकी दे रही हैं।” @MohdSuaibinc123 नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “ये लोकसभा सांसद हैं और भाजपा नेता भी हैं। खुलेआम संसद भवन में कह रही हैं कि घर पर प्रवर्तन निदेशालय/ ED आ जायेगी। ED का कनविक्शन रेट तो आपको मालूम ही है।”
बता दें कि 2 अगस्त को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला अपनी (स्पीकर) कुर्सी पर नहीं बैठे। वे लोकसभा में विपक्षी सांसदों के लगातार हंगामे से नाराज थे, इसलिए उन्होंने सदन आने से इनकार कर दिया। हालांकि जब गुरुवार को सभी पक्ष के सांसदों के अनुरोध पर वह कुर्सी पर बैठे। गुरुवार को एक आप सांसद को सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने के आरोप में निलंबित भी कर दिया गया।