यूक्रेन (Ukraine) में फंसे छात्रों को वापस स्वदेश लाने के लिए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) चलाया गया। इस ऑपरेशन के जरिए यूक्रेन में फंसे छात्रों को आस पास के देशों से रेस्क्यू किया जा रहा है। इस बीच यूक्रेन से भारत लौट रहे छात्रों का स्वागत करने के लिए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी (G. Kishan Reddy) नई दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे थे लेकिन यहां कुछ छात्रों ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया।
केंद्रीय मंत्री का वीडियो वायरल: केंद्रीय मंत्री का एक वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वे फूल लेकर एयरपोर्ट पर खड़े दिखाई दे रहे हैं और बच्चों का स्वागत कर रहे हैं। कुछ बच्चे केंद्रीय मंत्री से फूल तो ले लेते हैं तो कुछ इंकार कर देते हैं और कुछ बच्चे तो केंद्रीय मंत्री की तरफ देखते तक नहीं, पूरी तरह नजरअंदाज करते हैं। इसी दौरान एक युवक यह भी पूछता है कि क्या आप भारत सरकार की तरफ से हैं? जवाब में हां सुनते ही युवक ने कहा कि फिर आपसे यह (फूल) नहीं चाहिए।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: अब वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। नयन ज्योति नाम की यूजर ने लिखा कि “बच्चों के इस बर्ताव की सराहना नहीं करनी चाहिए। भारतीय सभ्यता और संस्कृति हमें कृतज्ञता दिखाना और सभी के प्रति विनम्र होना सिखाती है। इसमें राजनीतिक विचारधारा को शामिल करने की जरूरत नहीं है।” जेएस नाम के यूजर ने लिखा कि “एहसान फरामोश बच्चे, परिवार ने संस्कार ही नहीं सिखाया इनको? विदेश जाकर सब कुछ भूल गए।”
नगीना हुसैन नाम की यूजर ने लिखा कि “अक्लमंद पढ़े लिखे लोग है। इन्हे पता है, देश प्रेम और पार्टी प्रेम मे फर्क।” गुरुचरण सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “PM मोदी ने अपने मंत्री को यूक्रेन से आए बच्चों के साथ सेल्फी खिंचाने में लगा रखें हैं। लेकिन जो बच्चे वहां मुसीबत झेलकर आए हैं वो इनका गेम समझ रहे हैं। BJP नेता और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी कैमरे के सामने बच्चों को गुलाब देने पहुंचे लेकिन बच्चों ने जो रिएक्शन दिया उसने इनकी पोल खोल दी।”
भारत राजयोगी नाम के यूजर ने लिखा कि “मीनाक्षी लेखी के बाद भाजपा के किशन रेड्डी जी को भी छात्रों ने कोई इज्जत नही दी क्योंकि अपने देश मे इन्हीं नेताओ ने मेडिकल की पढ़ाई महंगी कर रखी है, तभी तो यूक्रेन पढ़ने जाना पड़ा और यूक्रेन से जान बचा कर वापस भारत आना पड़ा।”
तृप्ति गर्ग नाम के यूजर ने लिखा कि “जिस तरह ये बच्चे केंद्रीय मंत्री को इग्नोर का रहे हैं, अगर ऐसे ही सरकार इन्हें इग्नोर करती तो..?” अंकित चौहान नाम के यूजर ने लिखा कि “एक पार्टी के लिए नफरत समझ में आती है लेकिन क्या यह सराहना करने लायक है? यह बिना किसी कारण के किया जा रहा अनादर है। वह केवल शुभकामनाओं के साथ उन्हें एक फूल भेंट कर रहे हैं।”