ठंड से बचने के लिए लोग अक्सर आग जलाते हैं। वो आग के पास बैठ जाते हैं, ताकि उन्हें ठंड से थोड़ी राहत मिले। हालांकि, आमतौर पर लोग आग जलाने के लकड़ी, कोयले या उपलों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, शहर में तो लोग ब्लोअर या हीटर जलाकर कर ठंड से बचने की कोशिश करते हैं।
लीक हो रहे सिलेंडर में लगा दी आग
हालांकि, इंटरनेट पर एक शख्स का सिलेंडर में आग लगाकर हाथ तापने का वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स हक्के-बक्के हो गए हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आधी उम्र के शख्स लीक हो रहे सिलेंडर में आग लगाकर उसके पास बैठे हाथ ताप रहे हैं।
यह भी पढ़ें – बैठते ही घोड़ी ने दूल्हे को दिया पटक, एक पल में निकल गई सारी ठाठ, Viral Video देख लोग बोले – गजब बेइज्जती है
वीडियो जिसे सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था वो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो के अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। वीडियो में आधी उम्र का शख्स कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं। वहीं, उनके पास रखे सिलेंडर के नोजल से आग निकलती दिख रही है, जिससे वो हाथ सेंकने का काम कर रहे हैं।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “चाचा जी की इस हरकत के बाद पूरा मोहल्ला डरा हुआ है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “चाचा ऑन टॉप।” तीसरे ने लिखा, “ये ओल्ड मैन का पावर नहीं, ओल्ड मॉन्क का पावर है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “यही होता है जब आपका यमराज के साथ उठना-बैठना हो।”
यह भी पढ़ें – दुल्हन ने ‘चौधरी’ गाने पर किया डांस, दूल्हे ने भी दिया साथ, दोनों की केमिस्ट्री देख यूजर्स बोले – हमें भी चाहिए ये वाला मोमेंट
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर ऐसे ‘खतरों के खिलाड़ी’ का वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं। इनदिनों वॉशिंग मशीन में धुले हुए गेहूं सुखाने का भी वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में शख्स धुले हुए गेंहू को पोटली में बांधकर सेमी ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन के ड्रायर में सूखने के लिए डालता दिख रहा है। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…