Elderly Couple Dance Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में अक्सर ऐसी चीजें वायरल हो जाती हैं, जिन्हें देखकर न सिर्फ हम चौंक जाते हैं, बल्कि मुस्कुरा भी उठते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक अंकल-आंटी ने पुराने सुपरहिट गाने “मुकाबला” पर ऐसा धमाकेदार डांस किया कि हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा।
यूजर्स ने जमकर की तारीफ
यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन से भरा हुआ है, बल्कि यह साबित भी करता है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है—जोश और जुनून बनाए रखें तो कोई भी पल जवानी जैसा महसूस हो सकता है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों संभवतः किसी शादी में शामिल होने गए हैं, जहां वे डांस कर रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों के एनर्जी-फुल मूव्स देखकर वहां मौजूद लोग दंग रह जाते हैं। अंकल का कॉन्फिडेंस और आंटी की मुस्कान वीडियो को और भी खास बना देती है। सबसे ज़्यादा दिल जीत लेने वाला पल वह है जब दोनों गाने के बीट पर एकदम सिंक्रोनाइज़ होकर स्टेप्स करते हैं—जैसे किसी स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हों।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद से खूब वायरल हो रहा है। यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में कपल के लिए प्यार की बरसात कर दी है। कोई लिख रहा है– “जवानी में तो दोनों धमाल मचाते होंगे!”, तो किसी ने कहा– “सच में, पॉज़िटिविटी और एनर्जी की मिसाल है ये कपल!” वहीं कई लोगों ने यह भी लिखा कि ऐसे वीडियो देखकर मन खुश हो जाता है और खुद भी डांस करने का मन करता है।
वीडियो को लगातार लाखों व्यूज मिल रहे हैं और लोग इसे बार-बार शेयर कर रहे हैं। यह सिर्फ इसलिए नहीं कि डांस अच्छा है, बल्कि इसलिए भी क्योंकि वीडियो में एक खूबसूरत मैसेज छुपा है—खुश रहने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं। आजकल जब सोशल मीडिया पर परफेक्शन की होड़ लगी है, ऐसे नेचुरल और दिल से आए हुए वीडियो लोगों के दिल को छू जाते हैं।
