Desi Jugaad Viral Video: ट्रेन से सफर के दौरान कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें खूब नींद आती है। थोड़ी सी जगह मिली नहीं कि वो सोने का जुगाड़ करने लगते हैं। खासकर ऐसी जद्दोजहद ट्रेन के जनरल डब्बों में देखने को मिलती है। रिजर्वेशन वाली बोगियों में तो सीट आवंटित होते हैं। लेकिन जनरल डब्बों में सोने के लिए जगह बनाना किसी जंग जीतने जैसा होता है।
इंटरनेट पर वायरल हो रहा देसी जुगाड़ का वीडियो
हालांकि, कुछ यात्री ऐसे होते हैं कि वो यह जंग जीत ही लेते हैं। ऐसे ही एक यात्री का वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो ने यूजर्स को हंसने के साथ-साथ हैरान होने पर मजबूर कर दिया है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर ataullah_bin_anwar नाम के यूजर्स ने शेयर किया गया है, में दिखाया गया है कि कैसे शख्स ने जनरल डिब्बे में सोने का जुगाड़ लगाया हुआ है।
यह भी पढ़ें – ड्राइवर ने कैब को बना डाला ‘स्वीट होम’, कार के अंदर कर दी ऐसी व्यवस्था, देख दंग रह गई पैसेंजर, कहा – लगता है 1BHK फ्लैट हो
वीडियो में दिखाया है कि यात्री जो आधी उम्र का है ट्रेन के साइड वाले दो सीटों पर सोया हुआ है। लेकिन दो सीटों के बीच के गौप को पाटने के लिए उन्होंने खिड़की की रड की मदद से चादर बांध रखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स के कमर के नीचे का हिस्सा खिड़की से झूलानुमा बंधे चादर के अंदर है। वो मस्त नींद में सोया हुआ है। वहीं, सीट के नीचे भी एक शख्स सो रहा है।
वायरल वीडियो यहां देखें –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को ढाई लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मजेदार कमेंट की बाढ़ ला दी है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ऐसा केवल इंडिया में ही हो सकता है।” दूसरे यूजर ने कहा, “यह टेक्नोलॉजी भारत से बाहर नहीं जाना चाहिए” तीसरे यूजर ने कहा, “एक आदमी के अंदर इतना टेलेंट, रुला दिया आपने तो” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हंसी भी आ रही और हमारे देश में इतनी गरीबी है यह देखकर बुरा भी लग रहा।’