सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए, यह तो कोई नहीं जानता लेकिन आए दिन कुछ ऐसी जिसे सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाती हैं। जिन्हें देखकर पढ़ कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। इन दिनों ट्विटर पर एक ऐसा ही पोस्ट वायरल हो रहा है। जिसमें युगांडा के रहने वाले एक शख्स ने दावा किया कि एक भारतीय युवक ने उसे तंबाकू खाना सिखा दिया। इस पर अब ट्विटर यूजर मौज ले रहे हैं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर के ट्ववीट पर किया रिप्लाई
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल में ही युगांडा में सोलर उर्जा से चलने वाले वाटर सप्लाई सिस्टम की वर्चुअली शुरुआत की। जिसकी जानकारी देते हुए उन्होंने एक ट्वीट किया। इस पर कई लोगों ने कमेंट्स किये। इसी में युगांडा के एक अगाबा नाम के सोशल मीडिया यूजर ने रिप्लाई बॉक्स में अपने साथ के एक भारतीय लड़के की फोटो शेयर की।
जिसके साथ अगाबा ने दावा किया,’मैंने इस भारतीय शख्स के साथ 3 महीने काम किया. इसने मुझे आटे के रंग जैसी चीज के साथ तंबाकू खाना सिखाया। ये काफी शानदार था. ये मेरे भाई जैसा था।’ अगाबा द्वारा किया गया यह ट्ववीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। इस ट्ववीट पर रिएक्शन देने वाले लोगों की बाढ़ आ गई। ज्यादातर लोगों ने इस ट्ववीट पर जमकर मौज ली है।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने यूं ली मौज
@shubhamdutt13 नाम के एक यूजर ने कहा- गर्व होने वाला वीडियो मेरे दिमाग में चल रहा है। @drdeepak1382 नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा,’भारतीय युवा कितना नाम रोशन कर रहे हैं। @ItsHunter__7 नाम के एक यूजर लिखते हैं- ये टैलेंट तो भारत से बाहर जा रहा है। @priyathedentico नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया,’वाह, ये टेक्नोलॉजी तो अब भारत से बाहर जा रही है।’ @abirchiklu नाम के एक यूजर ने लिखा,’गजब का टैलेंट भरा पड़ा है।
@thestrongdoc नाम के एक यूजर ने लिखा- अब आपका नाम मुकेश कर देना चाहिए। @darkknightisbac नाम के एक यूजर ने कहा,’बहुत दिन बाद इतना मजेदार वकाया सुना। @Anuraag_Shukla नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि भाई क्या मजेदार काम किया है। भारत का नाम ऐसे ही थोड़े रोशन हो रहा है। @PragyaS35895981 नाम के एक यूजर ने लिखा- अब इंडिया विश्वगुरु बनेगा।