Udaipur Woman News: उदयपुर में एक 55 साल की महिला ने मंगलवार को अपने 17वें बच्चे को जन्म दिया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रेखा गलबेलिया नाम की यह महिला पहले 16 बच्चों को जन्म दे चुकी थी। हालांकि, उसके चार बेटे और एक बेटी की जन्म के तुरंत बाद ही मौत हो गई थी। उसके जीवित बचे बच्चों में से पांच की शादी हो चुकी है और उनके अपने बच्चे भी हैं।
परिवार की मुश्किलों का जिक्र किया
रिपोर्ट के मुताबकि महिला की बेटी, शीला कालबेलिया ने परिवार की मुश्किलों का जिक्र किया। उसने कहा, “हम सभी को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यह सुनकर हर कोई हैरान है कि हमारी मां के इतने सारे बच्चे हैं।”
रेखा के पति, कवरा कालबेलिया ने परिवार की आर्थिक तंगी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उनके पास अपना घर नहीं है और गुजारा करने के लिए उन्हें बहुत संघर्ष करना पड़ता है। उन्होंने कहा, “अपने बच्चों का पेट पालने के लिए मुझे साहूकारों से 20 प्रतिशत ब्याज पर पैसे उधार लेने पड़े। मैंने लाखों रुपये चुका दिए हैं, लेकिन अभी भी कर्ज का पूरा ब्याज नहीं चुका है।”
कबाड़ बीनकर गुजारा करने वाला यह परिवार अपने बच्चों को शिक्षा भी नहीं दे पा रहा है। कावरा ने आगे कहा, “हालांकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर स्वीकृत हुआ था, फिर भी हम बेघर हैं क्योंकि जमीन हमारे नाम पर नहीं है। हमारे पास खाने, शादी या शिक्षा के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं हैं। ये समस्याएं हमें हर दिन परेशान करती हैं।”
झाड़ोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्त्री रोग विशेषज्ञ रोशन दरंगी ने कहा कि परिवार ने शुरू में रेखा के स्वास्थ्य संबंधी इतिहास को गलत बताया था। उन्होंने कहा, “जब रेखा को भर्ती कराया गया था, तो परिवार ने हमें बताया था कि यह उसका चौथा बच्चा है। बाद में पता चला कि यह उसका 17वां बच्चा था।”