ट्रेन में आपने मारपीट-कहासुनी वाले वीडियो देखे होंगे। अक्सर सीट पर बैठने को लेकर ही मारपीट होती है। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि इस बार लड़ाई लोवर बर्थ पर नहीं बल्कि सबसे ऊपर वाले बर्थ पर हो रही है। बातचीत को सुनने पर ऐसा प्रतीत होता है कि ये लड़ाई बिहार राज्य में जाने वाली किसी ट्रेन में हुई है।

ट्रेन में ऊपरी सीट पर बैठे दो लोगों के बीच लड़ाई शुरू हुई। थोड़ी ही देर में मारपीट होने लगी और दोनों एक दूसरे को पीटते हुए सामने वाली सीट तक पहुंच गए। दोनों के बीच मारपीट देख वहां मौजूद लोग डर गये और कुछ तो उन्हें अलग करने की भी कोशिश करने लगे। हालांकि इस लड़ाई का वीडियो बना रहा शख्स लगातार कुछ ना कुछ बोल रहा था, जिसे लोग ‘कमाल की कमेंट्री’ कह रहे हैं।

वीडियो बना रहा शख्स लगातार कह रहा था, ‘हे लड़ाई मत करो, लात मत मारो। हे भईया छोड़ दो हो, मत करो मारपीट। सीट के लिए मार दोगे क्या? आप लोग गिर जायेंगे भाई! लात मना है भाई, लात नहीं मार सकते।’ इसके बाद वह कहता है, ‘यहां WWE शुरू हो चुका है एक रोमन रेंस और एक जॉन सिन्हा!’

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर मजेदार टिप्पणी कर रहे हैं। अशोक राजपुरोहित ने लिखा, ‘कमेंट्री ने मजा दोगुना कर दिया।’ तरुण ने लिखा, ‘लगता है एक ही टिकट दो लोगों को बेच दिया रेलवे ने और फिर ये बवाल हो गया।’ आर्यन ने लिखा, ‘ये उदाहरण है कि कैसा बिना गिरे और दूसरों को चोट पहुंचाए लड़ाई लड़ें।’

देखिए वीडियो

एक ने लिखा, ‘मजा तो तब आया कि भैया लात मर मारिये, लात मना है।’ निलय सेठ ने लिखा, ‘आकाश चोपड़ा से भी बढ़िया कमेंट्री कर रहा है।’ अभिजीत ने लिखा, ‘दोनों को लड़ाई छोड़कर जो कमेंट्री कर रहा है उसकी खबर लेनी चाहिए।’ एक ने लिखा, ‘फैंसी वंदे भारत ट्रेनें कभी भी आम लोगों के काम नहीं आएंगी! भारतीय यात्रियों की स्थिति और उनका सम्मान इस देश का कभी एजेंडा नहीं बना।’