रील बनाने के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार दिखाई दे रहे हैं। ट्रेन, बस, पार्क, सड़क आदि जगहों पर लोग रील बना रहे हैं। कुछ तो ऐसे भी हैं जो रील के चक्कर में अपनी जान भी जोखिम में डाल देते हैं। सोशल मीडिया पर ट्रेन में डांस करती दो लड़कियों का वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो को देखकर लोग भड़क गये हैं।
वीडियो में ट्रेन के ऐसी कोच के अंदर दो लड़कियां भोजपूरी गाने पर डांस कर रही हैं, कई अन्य यात्री इन लड़कियों के डांस को नजरअंदाज कर रहे हैं। हालांकि जब यह वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया के कई प्लेटफ़ॉर्म पर इसे शेयर किया गया और लोगों ने इस पर आक्रोश व्यक्त किया है।
वीडियो को @JayaJerry नाम के इंस्टाग्राम आईडी से शेयर किया गया है, प्रोफाइल के बायो में डांसर और आर्टिस्ट लिखा हुआ है। इस अकाउंट पर ट्रेन में डांस के कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें भोजपुरी और हिंदी गाने पर डांस का वीडियो शामिल है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो शेयर कर एक ने लिखा, ‘मेट्रो के बाद अब रेलवे में लीजिए आर्केस्ट्रा का मजा, यात्रियों के मनोरंजन का खास ख्याल।’ एक ने लिखा, ‘अब तो हद्द हो चुकी है, हर जगह ये लोग इसी तरह का डांस करते हैं, देवांश ने लिखा कि सिर्फ़ स्लीपर कोच या एसी कोच ही क्यों जनरल डब्बे वालो का भी ध्यान रखो।’ एक ने लिखा, ‘माना कि ये एक हुनर है लेकिन इस तरह डांस करके ये वाहवाही तो नहीं पा सकती हैं।’
एक ने लिखा, ‘रेलवे को इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए, वरना कल को इन्हीं को देखकर नया लोग भी वीडियो बनाने लगे तो उनपर भी कार्रवाई ना हो।’ एक ने लिखा, ‘लगता है कि ये लड़कियां अब टिकट के साथ मनोरंजन टैक्स लगाकर ही मानेंगी।’
बता दें कि इससे पहले भी ट्रेन में डांस के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। कुछ लोगों ने डांस को अश्लील बताया था, इसके बाद रेलवे से कार्रवाई की मांग की गई थी। अब इस तरह के वीडियो की बाढ़ आ गई है।