Angry Elephant Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स दंग रह गए। वीडियो जो अब सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा है में दिखाया गया है कि दो लड़के बाइक से जंगल के रास्ते जा रहे होते हैं। लेकिन जैसे ही वे एक मोड़ पर पहुंचते हैं, सामने से एक विशालकाय हाथी आ जाता है। हाथी को देखते ही दोनों घबरा जाते हैं, और फिर जो होता है वह किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता।

हाथी ने तेजी से किया पीछा

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर s_city__ नाम के यूजर ने पब्लिश किया है में साफ देखा जा सकता है कि पेड़ों के बीच से निकला हाथी लड़कों की बाइक की ओर तेजी से दौड़ना शुरू कर देता है। घबराए हुए लड़के बाइक मोड़ने की कोशिश करते हैं, लेकिन हाथी की रफ्तार देखकर उनके होश उड़ जाते हैं।

जंगल सफारी में हाथी को अचानक आया गुस्सा, किया अटैक, बैक गियर में जीप भगाने को मजबूर हुआ ड्राइवर, Viral Video देख सहमे यूजर्स

कुछ ही सेकंड में हालात ऐसे हो जाते हैं कि दोनों लड़के बाइक को बीच रास्ते में ही छोड़कर भाग खड़े होते हैं। वे जान बचाने के लिए तेजी से जंगल की ओर भागते हैं जबकि हाथी उनकी बाइक के पास आकर रुक जाता है। भागने की वजह से बाइक भी सड़क पर गिर जाती है। वीडियो के आखिर में हाथी को दोनों को दौड़ाते हुए भी देखा जा सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे देखकर यूजर्स हैरान हैं और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे रोमांचक बताया तो कुछ ने लड़कों की गलती मानी कि वे जंगल के रास्ते से क्यों गए। वीडिय पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ऐसी चीजें देखकर लोगों को जोर-जोर से हंसी आती है। अगर ये सब तुम्हारे घरवालों के साथ होता, तो क्या तुम ऐसे हंसते?… कितने अफसोस की बात है।”

झाड़ियों से निकली शेरनी, भाग रहे हिरण पर मारा झप्पटा, गर्दन में चुभोए दांत और…, दिल की धड़कनें बढ़ा रहा शिकार का Viral Video

वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि जंगल में जाते समय सुरक्षा नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। जानवरों को उकसाने वाली हरकतों से बचना चाहिए, क्योंकि उनकी प्रतिक्रिया का अंदाजा लगाना मुश्किल होता है। गौरतलब है कि बीते दिनों भी हाथी के गुस्से का एक भयावह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा था। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…