पिछले एक महीने से देश के राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों ने शनिवार को मांगें नहीं माने जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए मूत्र पिया। सूखे की मार झेल रहे तमिलनाडु के किसान केंद्र सरकार से कर्ज माफी की मांग कर रहे हैं। किसान 38 दिनों से केंद्र से कर्जमाफी और वित्तीय सहायता की मांग के साथ धरने पर हैं। सरकार और प्रशासन का ध्यान अपनी बदहाली की ओर खींचने के लिए गले में खोपड़ी पहनने से लेकर सड़क पर सांभर-चावल और मरे हुए सांप-चूहे खाने तक, इन किसानों ने कई सांकेतिक तरीकों का सहारा लिया। हालांकि सरकार ने किसानों के इस प्रदर्शन को लेकर आंख-कान बंद कर रखे हैं। सरकार की ओर से अभी उन्हें किसी तरह की मदद का आश्वासन नहीं दिया गया है।
शनिवार को किसानों द्वारा प्रदर्शन के दौरान मूत्र पीने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग इनके समर्थन में खड़े हो गए हैं। वहीं, कई यूजर्स ने किसानों की मदद न करने पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार को फटकारा है तो कुछ लोगों ने पीएम मोदी से इनकी मदद करने की अपील की है। कुछ यूजर्स ने सरकार और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए शर्म करने को कहा है।
https://twitter.com/TAnoop1987/status/855677771552575488
Why Tamilnadu govt is not solving farmers problem, if they can spend 100 crore for 1 assembly election advertisement? #Tamilnadu #shameful
— Kumar Kaushal (@iamkumarkaushal) April 22, 2017
Govt. Busy in winning hearts,so its obvious to say that these farmers have gone crazy if they r trying 2 seek attention 4m such busy bees.
— Shilpi ?? (@livingshilp) April 22, 2017
Very shameful indeed that these farmers from TamilNadu have to resort to such mind-boggling ways of protests & @PMOIndia is mute—not acting! https://t.co/P9u4aqfWtb
— VoxPopuli (@chaarvaak) April 22, 2017
https://twitter.com/amreshsingh891/status/855743779369881600
@PMOIndia sir pls think about the farmers of Tamil Nadu who r fighting about their rights. Have mercy on them. Dis z against humanity. Plz
— Surya Das (@_ImSurya) April 22, 2017
https://twitter.com/amitkumar13557/status/855742931646283776
Really it's so sad to see the Tamilnadu farmers In this pathetic condition . it is untolerable issue. It's very shame to #pmoindia https://t.co/SB14Q13t87
— Sankar E Balakrishnan (@sankar_e_b) April 22, 2017
आंदोलन की अगुआई कर रही नेशनल साउथ-इंडियन रिवर्स लिंकिंग फार्मर्स असोसिएशन के स्टेट प्रेजिडेंट पी.अयाकन्नू ने कहा था कि हमें पीने के लिए तमिलनाडु में पानी नहीं मिल रहा है और पीएम नरेंद्र मोदी इसकी अनदेखी कर रहे हैं, तो हमें अब अपने मूत्र से ही प्यास बुझानी पड़ेगी। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है, ‘हम लोगों को नजरअंदाज करके मोदी ने बता दिया कि वह हम लोगों को दिल्ली से भगाना चाहते हैं, कभी-कभी तो हमें लगता है कि इससे अच्छा तो हम लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाए।’ इसके साथ ही किसानों ने शनिवार को मूत्र पीने के साथ ही कहा कि सरकार ने हमारी मांग पर ध्यान नहीं दिया तो रविवार को अपना मल खाएंगे।

