हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया कि पाकिस्तान के नेशनल डे के अवसर पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें निजी संदेश भेज पाकिस्तान की जनता को बधाई दी और हिंसा और आतंक के माहौल को कम करने पर दोनों देशों के लोगों को काम करने कि अपील की। इमरान खान के इस बयान के बाद भारत में राजनीतिक खलबली मच गई। विपक्ष ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि क्या इमरान खान का दावा सही है ? पीएम मोदी को इसपर जवाब देना चाहिए।सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर लोग इमरान खान का मजाक बना रहे हैं।

गब्बर नामक एक ट्विटर हैंडल से इमरान के ट्वीट पर लिखा गया है, ‘स्क्रीनशॉट दिखा’वहीं एक यूजर ने लिखा है कि विवेक ओबेराय ने यह मैसेज किय है।बता दें कि भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से पाकिस्तान के नेशनल दे पर उसके कार्यक्रम के बहिष्कार करने का फैसला लिया था। भारत की तरफ से कहा गया था कि भारत की तरफ से इस्लामाबाद में कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं होगा।बता दें कि पाकिस्तान नेशनल डे पर पीएम मोदी द्वारा बधाई संदेश भेजने पर विपक्षी कांग्रेस ने सरकरा से सफाई मांगी है।

कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें उम्मीद है पीएम मोदी मामले में सफाई देंगे। कांग्रेस प्रवक्ता ने ट्वीट में कहा,मैं उम्मीद करूंगी की प्रधानमंत्री ऑफिस स्पष्ट करेगा कि इमरान खान ने जो ट्वीट किया है वो सही है। खास तौर पर सरकार द्वारा समारोह का बहिष्कार किए जाने पर। राष्ट्र जानना चाहेगा। गौरतलब है कि सरकार के निर्णय की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा,पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रतिनिधियों को स्वागत समारोह में आमंत्रित करने का निर्णय लेने के बाद यह निर्णय लिया गया।