सोशल मीडिया पर अक्सर आपने देखा होगा कि किस तरह एक साधारण सा फोटो भी मजाक का पात्र बन जाता है। बॉलीवुड सेलेब्रिटी से लेकर फिल्मों की सीन तक का इस्तेमाल Meme बनाने में किया जाता रहा है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सोशल मीडिया यूजर्स का शिकार होने से नहीं बच पाए। पीएम नरेंद्र मोदी की एक ताजा तस्वीर पर Twitter यूजर्स ने कई मजेदार कैप्शन दिए हैं। किसी ने पीएम के इस लुक की तुलना शाहरुख खान से की तो किसी ने कहा की कैमरा तैयार हो गया है।

https://twitter.com/virender_swag/status/857274612153020416

https://twitter.com/JainKamlesh989/status/857541490838339584

https://twitter.com/Comical_Locha/status/857304905081663488

https://twitter.com/Nuclearrofl_/status/857294994331381761

https://twitter.com/mansha99/status/857305494331035649

माना जा रहा है कि यह तस्वीर 29 अप्रैल की है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बसवा जयंति के मौके पर एक कार्यक्रम को संबोधित करने गए थे। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी या अन्य नेता की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई हो। इससे पहले फरवरी में राहुल गांधी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की जोड़ी पर निशाना साधते पीएम मोदी की फोटो भी वायरल हुई थी।