प्रधानमंत्री नरेंद्र ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र और पावन नगरी वाराणसी में रोड शो किया। पीएम मोदी का यह रोड शो तीन घंटे तक चला। इस दौरान समर्थकों ने हर-हर मोदी, घर-घर मोदी के नारे लगाए। कुछ ऐसा ही नजारा सोशल मीडिया पर भी देखने को मिला। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर #काशी_का_गौरवModi टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गया। इस हैशटैग के साथ यूजर्स जमकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहे हैं और विरोधियों पर निशाना साध रहे हैं। रोड शो में शामिल हुई भीड़ को देखकर यूजर्स मजेदार शायरी और जुमला बना रहे हैं। पीएम मोदी रोड शो खत्म करके जौनपुर के लिए रवाना हो गए हैं। मोदी की जौनपुर में रैली है।
वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन किए। काशी विश्वनाथ में उन्होंने दर्शन करने के बाद पूजा की और जलाभिषेक किया। उनके साथ कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे। मोदी के अलावा अखिलेश यादव और राहुल गांधी भी वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन करने के लिए तैयार है। अखिलेश और राहुल दोनों ज्वाइंट रोड शो कर रहे हैं। वहीं, बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती भी वाराणसी में चुनावी सभी को संबोधित कर रही हैं। वाराणसी में 8 फरवरी को मतदान के आखिरी चरण में वोटिंग होनी है। वाराणसी की 5 विधानसभा सीटों में से 2 पर सपा का कब्जा है जबकि 3 सीटें बीजेपी के खाते में हैं। आखिरी चरण में वाराणसी समेत 40 सीटों पर चुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी बड़े दलों और नेताओं की नजरें इन सीटों पर लग गई है।
चारो और जन सैलाब ये देख कर विपक्षीयो को मिर्ची लग गयी होगी #काशी_का_गौरवModi @narendramodi @mansukhmandviya @poonam_mahajan @sanghaviharsh pic.twitter.com/9FVNLiu88N
— Akshay Chaudhary (Modi Ka Parivar) (@AkshyChdry) March 4, 2017
https://twitter.com/raushanpathak86/status/837966843264393216
#काशी_का_गौरवModi कोई ये बताओ काम कैसे बोलता है। मैने भी एक काम करा, पर वो कुछ नही बोला ॥
— गिरीश पाण्डेय (@girishpandey2) March 4, 2017
https://twitter.com/KaustubhBhatt4/status/837965067593396224
चल रही है मोदी जी की आँधी….घण्टा रोक पायेगेँ अखिलेश
और पप्पू गाँधी||???#नमो_नमो #काशी_का_गौरवModi #BJP4UP— आशीष चौहान (@imChauhanashu) March 4, 2017
https://twitter.com/ShivdeepRaghuw1/status/837964704094031873
https://twitter.com/IntolerantMano2/status/837966263456526336
