गोवा, मणिपुर और अब बिहार में बीजेपी द्वारा सरकार बनाने को लेकर विपक्षी दल लगातार निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियों की ओर से बीजेपी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला किया जा रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा- “अल्पमत हो या बहुमत निराश न हों!!! देश और दुनिया में कहीं भी सरकार बनाने के लिए संपर्क करें…अमित शाह “चतुर बनिया” गुजरात वाले।” दिग्विजय के इस ट्वीट को लेकर एक यूजर ने उन पर कॉपी करने का आरोप लगाया है और अपने ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। संदीप आनंद नाम के शख्स ने दिग्विजय के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- “कुछ तो ओरिजनल करो।” इस पर जवाब देते हुए दिग्विजय ने लिखा- मैं आपको क्रेडिट देता हूं। मेरे एक मित्र ने मुझे यह भेजा है। कीप इट अप।
यूजर ने दिग्विजय के जवाब पर कमेंट करते हुए लिखा- मुझे क्रेडिट की जरुरत नहीं और न ही इस पर मेरा कॉपीराइट। मैं तो आपसे सिर्फ इतना कहने की कोशिश कर रहा हूं कि कुछ ओरिजनल करो। इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी दिग्विजय के इस ट्वीट पर जमकर निशाना साधा। सौरभ सिंह नाम के यूजर ने लिखा- पहली बात अमित शाह अल्पसंख्यक जैन हैं न की बनिए, दूसरी बात तुमने क्यों नहीं संपर्क किया गोवा में जब तुम बीच पर मसाज कराने में व्यस्त थे। राहुल भागवत ने लिखा, “क्या चचा…आपने तो अभी से हार मान ली और @AmitShah का लोहा मान लिया। और वहां आपके @OfficeOfRG अभी भी प्रधानमंत्री बनने का सपना पाले हुए है।” राहुल उपाध्याय नाम के शख्स ने लिखा- आलू की फैक्ट्री लगवानी हो या नारियल का जूस बेचना हो। देश और दुनिया में कहीं से भी सम्पर्क करें। आउल गाँधी “अति समझदार”, १० जनपथ वाले।”
अल्पमत हो या बहुमत
निराश न हों!!!देश और दुनिया मे कही भी सरकार बनाने के लिए संपर्क करें..
अमित शाह “चतुर बनिया”
गुजरात वाले— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 29, 2017
Do something original. pic.twitter.com/gDEGhzfz3u
— SANDEEP ANAND (@shreejayraj) July 29, 2017
I give you credit. A friend sent it to me. Keep it up.
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 29, 2017
I don’t need credit or its not a copyright of mine. I just try to tell you that be original.
— SANDEEP ANAND (@shreejayraj) July 29, 2017
सामान्य बहुमत हो या २/३ बहुमत हों!!!
देशमे कही भी सरकार गिरनीके लिए संपर्क करें राहुल”पप्पू”इटली वाले १ बार जिनसे मिले सरकार गिर जाती है— Adv. Dhaval Nakhva (@dhaval8456) July 29, 2017
पहली बात अमित शाह अल्पसंख्यक जैन हैं न की बनिए दूसरी बात तुमने क्यों नहीं संपर्क किया गोवा में जब तुम बीच पर मसाज कराने में व्यस्त थे।
— saurabh singh (@proud2baINDIAN) July 29, 2017
महात्मा गांधी जी भी “चतुर बनिया”……… गुजरात वाले थे ???@digvijaya_28 कहीं अमित शाह बहाने……महात्मा गांधी को तो नहीं..लपेट रहे हैं।
— Hunting_Hunters (@eparitosh) July 29, 2017
बता दें कि एक महीने से ज्यादा समय से बिहार में सत्तारूढ महागठबंधन के राजनीतिक दलों के बीच गतिरोध जारी था। बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद बीजेपी ने जेडीयू के समर्थन की घोषणा की थी। अगले दिन नीतीश कुमार ने बीजेपी के सहयोग से फिर से सरकार बनाई। बीजेपी की ओर से सुशील कुमार मोदी को राज्य का उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है। इसके अलावा शनिवार को अन्य मंत्री शपथ लेंगे।