20 अप्रैल को ट्विटर ने लेगेसी अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया है, जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री, खिलाड़ी, नेता और अभिनेता भी शामिल है। बड़ी संख्या में नेताओं, अभिनेताओं और पत्रकारों के अकाउंट से लेगेसी ब्लू टिक हटने के बाद अब सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं और ट्विटर के इस पालिसी पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

नेताओं, अभिनेताओं के अकाउंट से भी हटा ब्लू टिक

ट्विटर ने लिगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिए हैं। क्रिकेटर विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई पार्टी के आधिकारी अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@niteshbhu001 यूजर ने लिखा कि इसमें तेरा घाटा, मेरा कुछ नहीं जाता। एक यूजर ने लिखा कि यहां किसी खास का ख्याल नहीं रखा जाता है, ये मस्क की दुकान है जहां खरीद पाओ तो खरीद लो चिड़िया को। सुल्तान भुट्टों ने लिखा कि देश में हजारों-लाखों अकाउंट ब्लू टिक हैं, इस उगाही को सीमित करना चाहिए। 900 रु महीना बहुत अधिक है और साथ में ट्विटर पर टैक्स बढ़ाया जाना चाहिए।

@AbujarUsman यूजर ने लिखा कि Elon musk ने Blue tick सभी से छीन कर अमीर-गरीब, बड़े-छोटे, नेता-मंत्री सुपरस्टार सबको ट्विटर पर एक बराबर कर दिया है। कई यूजर्स कह रहे हैं कि ब्लू टिक ट्विटर ने दिया था और उसने ले लिया। हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन एक सलाह ये है सभी तरह के ब्लू टिक हटा दिए जाएं। सोशल मीडिया पार लोग इस पर तरह-तरह के मीम्स शेयर कर रहे हैं।

बता दें कि ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन मस्क लगातार ट्विटर पालिसी में बदलाव कर रहे हैं। एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ही कहा था कि 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। अब उन्हें ही यह सुविधा मिलेगी, जो ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च कर मंथली प्लान लेंगे। 20 अप्रैल की रात को सभी लेगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक हट गया।