उत्तर प्रदेश चुनाव में तल्खी बढ़ती जा रही है। चुनावी सभा में कब्रिस्तान-श्मशान के बाद बीफ और अब गधे तक की भी बात की जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को रायबरेली की एक चुनावी सभी में गुजरात टूरिज्म के एक विज्ञापन पर चुटकी ली। अखिलेश यादव ने कहा कि मैं सदी के महानायक (अमिताभ बच्चन) से निवेदन करता हूं कि गुजरात के गधों का विज्ञापन करना बंद कीजिए। गधों का भी कहीं विज्ञापन होता है। अखिलेश ने इस पूरे विज्ञापन को पढ़कर भी सुनाया। अखिलेश ने कहा, गुजरात के तो गधों का भी प्रचार किया जा रहा है और प्रधानमंत्री मुझ पर इल्जाम लगाते हैं। दरअसल गुजरात टूरिज्म इस विज्ञापन में अमिताभ बच्चन को दिखाया गया है, जो गुजरात के खास गधों की विशेषताएं बता रहे हैं। हालांकि उनकी बात का ट्विटर पर व्यापक विरोध किया जा रहा है। अखिलेश यादव के बयान को प्रधानमंत्री मोदी से जोड़कर देखा जा रहा है।

https://twitter.com/advmonikaarora/status/833731459206754304

https://twitter.com/ThakkarShubham6/status/833725023722541057

https://twitter.com/GitaSKapoor/status/833729851429363714

इससे पहले एक जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री ने सपा सरकार पर जनता का पैसा ‌व‌िज्ञापनों पर लुटाने की बात कही थी। इसी के जवाब में अखिलेश ने सदी के महानायक से अपील करते हुए दिखाई दिए। हालांकि अमिताभ की पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन सपा सांसद हैं। इसके अलावा अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। अखिलेश ने पीएम मोदी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें पीएम ने कहा था कि अगर रमजान पर 24 घंटे बिजली आती है तो दिवाली पर भी आनी चाहिए। इसपर अखिलेश यादव ने कहा, “आप (पीएम) गंगा मैय्या को बहुत मानते हो, गंगा की कसम खाओ और बोलो सपा 24 घंटे बनारस में बिजली दे रही है या नहीं।” उन्होंने कहा “आप तो गंगा को हमसे ज्यादा मानते हो, लेकिन गंगा हमारे यहां से पहले गुजरती है।”