उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया है। जिसके बाद यह मुद्दा राजनैतिक रंग ले चुका है। योगी सरकार जहां इसे जनता की इच्छा बताकर इसे अपनी उपलब्धि के तौर पर प्रचारित कर रही है, वहीं विपक्षी पार्टियां भाजपा पर हमलावर हैं और इसे भाजपा की विकास से ध्यान भटकाने की कोशिश करार दे रही हैं। टीवी कार्यक्रमों की डिबेट में भी इन दिनों यह मुद्दा छाया हुआ है। आजतक न्यूज चैनल पर भी एक बहस के दौरान इस मुद्दे पर बहस चल रही थी कि क्या मोदी सरकार भारत को मुगल मुक्त बनाना चाहती है? इस बहस के दौरान एक मौलाना पैनलिस्ट इतना भड़क गए कि उन्होंने कहा कि वह डंके की चोट पर कहते हैं कि वह औरंगजेब के फॉलोअर हैं।
दरअसल एंकर ने जब भाजपा प्रवक्ता से यह सवाल किया कि क्या वह भारत को मुगल मुक्त बनाना चाहते हैं। इस पर संबित पात्रा ने कहा कि मुगल मुक्त भारत तो कई सौ साल पहले हो चुका है। मुगलों के बाद अंग्रेज आए और भारत अब अंग्रेज मुक्त भी हो चुका है। मगर जो मानसिक रुप से और वोटबैंक की राजनीति के लिए कुछ नेता मुगल सल्तनत चलने देना चाहते हैं, वो हम चलने नहीं देना चाहते। संबित पात्रा ने कहा कि आज जब उनकी सरकार मुगलिया सल्तनत के नाम बदल रही है तो कुछ लोगों को इस पर आपत्ति क्यों हो रही है? देश का एक तबका आज भी इस फैसले के विरोध में क्यों खड़ा है? इसके बाद एंकर ने इस बहस में पैनलिस्ट के तौर पर मौजूद गरीब नवाज फाउंडेशन के चेयरमैन अंसार रजा से इस पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि भाजपा की हालत यहां खिसयानी बिल्ली खंभा नोंचे वाली हो गई है।
पैनलिस्ट ने कहा कि जनता ने भाजपा की सरकार इसलिए चुनी थी कि वह कुछ विकास करेगी और भारत को तरक्की के रास्ते पर आगे ले जाएगी। लेकिन ये साढ़े चार साल में कुछ कर नहीं पाए और अब हिंदू मुसलमानों को लड़ाना चाहते हैं! इस पर संबित पात्रा ने कहा कि इन्हें नाम बदलने से आपत्ति नहीं है, लेकिन क्या ये कोई आपत्ति ना होने वाले लक्षण हैं। संबित पात्रा ने कहा कि अब मुगलिया सल्तनत गई और अब नहीं आने वाली। यदि कोई ये सोचता है कि मुगलिया सल्तनत फिर से वापस आ जाएगी, तो उसे हम वापस आने नहीं देंगे। इस पर अंसार रजा ने संबित पात्रा से सवाल पूछते हुए कहा कि आप ये कहते हैं कि हम नाम बदलेंगे! बिल्कुल बदलिए लेकिन इस बात का भी जवाब दे दीजिए कि खाली नाम बदलेंगे या फिर मुगलिया सल्तनत की बनायी हुई इमारतों पर बुल्डोजर भी चलाएंगे? इस पर एंकर ने अंसार रजा से पूछा कि क्या आप औरंगजेब को लुटेरा नहीं मानते हैं या मोहम्मद बिन कासिम को लुटेरा नहीं मानते हैं तो अंसार रजा ने लगभग चीखते हुए कहा कि मैं औरंगजेब को लुटेरा नहीं मानता हूं और डंके की चोट पर कहता हूं कि मैं औरंगजेब का फॉलोअर हूं।