Pakistan Viral Video: भारत को लेकर पाकिस्तान के मनसूबे क्या हैं, इससे कोई अंजान नहीं है। पड़ोसी मुल्क किस कदर भारत की अमन-चैन को भंग करने की कोशिश करता है इससे सभी वाकिफ हैं। हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तानी शख्स जहरीले बोल कहते सुनाई पड़ रहा है।
पाकिस्तान के आम लोगों का रिएक्शन ले रहा यूट्यूबर
दरअसल, पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल रिएयल एंटरटेंमेंट पर शौएब चौधरी ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो कनाडा पर भारत के एक्शन को लेकर है। वीडियो में यूट्यूबर पूरे मामले में पाकिस्तान के आम लोगों का रिएक्शन लेता दिखा रहा है। हालांकि, इस दौरान एक शख्स ने जो बातें कही वो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
पाकिस्तानी शख्स ने हीर वारिस शाह के हवाले से दावा करते हुए कहा कि,” हीर वारिस शाह को पढ़ो, उन्होंने लिखा है कि इधर (पाकिस्तान) एक दिन इंडिया की हुकूमत होगी लेकिन फिर तुर्किए की फौज हमारी मदद के लिए आएंगी। उनकी फौज हमारे साथ होंगी और हम दिल्ली जाकर झंडा लहराएंगे। हम पूरी दिल्ली पर फतह करेंगे, हुकूमत करेंगे.”
IMF के गुलाम हैं हम : पाकिस्तानी शख्स
वहीं, वीडियो में एक दूसरा शख्स ये कहते हुए दिख रहा है कि पाकिस्तान तब तक नहीं सुधरेगा जब तक हम IMF के गुलाम रहेंगे। IMF के गुलाम हैं हम। सरकार देश चलाती है। कोई इस्टेब्लिशमेंट देश नहीं चलाता। पीएम मोदी ने ठीक ही कहा है कि आखिर हम किससे बात करें। सरकार से बात करें या सेना से।
वहीं, वीडियो में एक शख्स ये भी कहता दिख रहा है कि कारगिल में हमारे फौजी मारे गए। पाकिस्तान ने भले ही उन्हं स्वीकार करने से इनकार कर दिया लेकिन वो हमारे लोग थे।
इधर, दूसरा शख्स कश्मीर का मुद्दा उठाता दिख रहा है। उसने कहा कि हम उसे आजाद करवाना चाहते हैं। कश्मीर में भारत जुल्म कर रहा है। पाकिस्तान कश्मीर के साथ है और कश्मीरी भी चाहते हैं कि वो पाकिस्तान के साथ आएं। जैसे आजाद कश्मीर हमारे पास है वैसे ही भारत वाला कश्मीर भी ले लेंगे।