Student Viral Video: जब बात प्रतियोगिता की आती है तो सभी को जीतना ही पसंद होता है। खासकर तब जब मुकाबला विपरीत लिंग से हो। स्कूल-कॉलेज में जब छात्र छात्राओं के बीच कोई प्रतियोगिता होती है तो दोनों कि कोशिश यही होती है कि जीत उनकी हो, इसके लिए वो पूरी ताकत झोंक देते हैं। छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का एक वीडियो इनदिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

यूजर्स ने लड़कों को किया ट्रोल

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर swagathai.in ने पोस्ट किया है में दिखाया गया है कि छात्र और छात्राओं के बीच रस्सा-कस्सी का कंपटीशन चल रहा है। दोनों ओर से खूब जोर लगाई जा रही है। एक पल को लड़कियां भारी पड़ती हैं तो एक पल को लड़के। इधर, दर्शकदीर्घा में खड़े लोग दोनों टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए चियर कर रहे हैं।

मैडम ने बच्चों के साथ ‘ठुमक-ठुमक’ पर किया प्यारा डांस, Viral Video देख यूजर्स बोले – हमारी टीचर तो हमें केवल पीटती थी

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि काफी जोर आजमाइश के बाद छात्राएं वियजी रहती हैं और लड़को रस्सा कस्सी के प्रतियोगिता में मात दे देती हैं। इस वीडियो ने यूजर्स को दो धड़ों में बांट दिया है। कुछ यूजर्स महिला शक्ति की बात कह रहे, जबकि कुछ लड़कों को लड़कियों से हार जाने पर ट्रोल कर रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब तक लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को करीब एक लाख यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने फनी कमेंट किए हैं। यूजर्स ने लड़कों को ट्रोल करते हुए कहा कि कोई इन्हें जल्दी से जिम की मेंबरशिप दिलाओ। जबकि कुछ ने गर्ल पावर की तारीफ की।

पत्नी को साइकिल पर बैठाया, खुद पैदल चलते दिखे अंकल-जी, Viral Video देख यूजर्स बोले – कोई किसी से कैसे कर सकता है इतना प्यार

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इस वीडियो को देखने के बाद पूरा औरत समाज खुश हो गया है।” दूसरे यूजर ने कहा, “लड़कियां लड़कों से कम होती हैं क्या।” तीसरे यूजर ने कहा, “मुझे यह बात समझ में नहीं आती कि अगर कोई पुरुष किसी खेल में हार जाता है तो यह उसका अपमान माना जाता है, मेरा मतलब है कि यह सिर्फ एक खेल है…..बड़े हो जाओ दोस्तों….” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भाई लड़कों को देखो एक साथ एक टाइम में कुछ हो रहा है वाहा लड़के में कोई नाच रहा है कोई क्या कर रहा है।”