Government School Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो जो कथित तौर पर छत्तीसगढ़ का बताया जा रहा है एक सरकारी स्कूल का है। स्कूल में गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। हालांकि, इस दौरान एक मजेदार गड़बड़ी हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रहा है।
ऐन मौके पर झंडा पोल पर अटक गया
वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में देखा जा सकता है कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के लिए सजावट की गई है। बाकायदा झंडोतोलन की व्यवस्था की गई है। हेडमास्टर एवं अन्य गणमान्य ध्वजारोहण के लिए आगे आते हैं। हालांकि, ऐन मौके पर झंडा पोल पर अटक जाता है।
वीडियो में दिखाया गया है कि बार बार रस्सी खींचने के बावजूद जब झंडे की डोरी नहीं खुलती है तो स्कूल के ही एक छात्र को पोल पर चढ़ाया जाता है। छात्र खिसक-खिसक कर पोल के ऊपर चढ़ता है और तिरंगे की डोरी खोलता है, जिसके बाद ध्वाजारोहण किया जाता है। इस पूरे वाक्या को वहां मौजूद किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया।
यहां देखें वायरल वीडियो –
एक्स पर शेयर किए जाने के बाद से वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक हजारों लोग देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने फनी कमेंट से भर दिया है। साथ ही कुछ यूजर्स ने इस कुव्यवस्था पर चिंता भी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जब स्पेशल मौके पर इतनी लापरवाही की गई है तो आम दिनों में स्कूल में क्या ही होता होगा।
एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “कोई नहीं हो जाता है।इस छात्र को सेल्यूट।” दूसरे यूजर ने लिखा, “छात्र को रीढ़ की हड्डी में चोट लग सकती थी और जिंदगी भर के लिए लकवा हो सकता था।” तीसरे यूजर ने कहा, “तो क्या हुआ, उनका मकसद झंडा फहराना और देशभक्ति दिखाना था। बहुत से लोग सिर्फ़ कमियां देखते हैं।”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “हमें इस बच्चे की तारीफ़ करनी होगी… उसने बस यूं ही हमें कुछ सीरियस फिटनेस गोल्स दे दिए…।” बहरहाल, वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपको यह वीडियो कैसा लगा, कमेंट करके बताएं।
