छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर (Narayanpur) में धर्मांतरण का विरोध कर रहे आदिवासी समाज ने चर्च में तोड़फोड़ की। इस तोड़फोड़ में मदर मेरी और जीसस की मूर्ति भी तोड़ दी गई। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह (IP Singh) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट (Tweet) किया। वहीं, आम सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) भी इस घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने पीएम पर कसा तंज

समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने पीएम पर तंज कसते हुए लिखा,”मोदी जी के राज में तेजी से उभरता भारत। अच्छे दिन।” सपा नेता के अलावा भी बहुत सारे सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस मुद्दे पर कमेंट किया है। कुछ लोगों ने कहा है कि धर्मांतरण के मुद्दे पर सरकार कदम नहीं उठाएगी तो इस तरह की घटना होगी ही, वहीं कुछ लोगों ने इस घटना पर सरकार को घेरते हुए कई तरह के सवाल किये हैं।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@_abhishekbansal नाम के एक यूजर ने लिखा,”हालत बिल्कुल अच्छे नहीं हैं लेकिन धर्मांतरण भी रोकना है।” @ssverma2345 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- धार्मिक स्थल कोई भी हो, इस तरह की तोड़ फोड़ अराजकता है। इससे द्वेष फैलता है। @MohanSh77254115 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”ईसाई चर्च पर अब कानून सख्त बनाने की जरूरत है। गरीब जनता को बहला-फुसला कर धर्म परिवर्तन करवा रही है। सरकार ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो हिन्दू समाज बर्बाद हो जायेगा।