Funny Viral Video: बाइक चलाने के दौरान हेलमेट चलाना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर ट्रैफिक पुलिस चालान काट देती है। यही वजह है कि अपनी जान की फिक्र से ज्यादा लोग चालान कटने के डर से हेलमेट पहन कर ही गाड़ी चलाते हैं। हालांकि, अगर आपके सिर के साइज का हेलमेट ही मार्केट में न हो, तो आप क्या करेंगे? सुनने में अटपटा लग रहा है न लेकिन ऐसा हुआ है एक शख्स के साथ जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
चाचा की बात सुनकर घूम गया सिर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि एक चाचा-जी को ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट के बाइक चलाने की वजह से रोकते हैं। चाचा-जी भी बिना किसी डर-झिझक के रुक जाते हैं। जब उनसे हेलमेट के संबंध में पूछा जाता है तो वो कहते हैं कि उनके सिर की साइज का हेलमेट मार्केट में उपलब्ध ही नहीं है।
वीडियो में दिखाया गया है कि यह सुनकर ट्रैफिक पुलिस जवान को लगता है कि चाचा-जी झूठ बोल रहे हैं और वो कहते हैं कि अच्छा ऐसा है तो रुकिए, अभी मैं अपना हेलमेट लाकर देता हूं, जरा पहन कर दिखाइये तो कि आपके सिर में वो आता है या नहीं। ऐसा कहकर वो हेलमेट लेकर आते हैं और उन्हें देते हैं। आगे जो होता है, वो देखकर वो चौंक जाते हैं।
हेलमेट सच में उनके सिर में नहीं अटती। यह देखकर ट्रैफिक पुलिस जवान चौंक जाते हैं। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन को यूजर्स ने फनी कमेंट से भर दिया है। यूजर्स का कहना है कि अब ट्रैफिक पुलिस वाले बताएं कि वो इन्हें जाने देंगे या चालान काटेंगे?
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा – अरे चाचा, बच गए आपको 1200 रुपये। दूसरे यूजर ने कहा – यह अच्छा बहाना मिल गया है इनको। तीसरे यूजर ने कहा – चाचा का लाइफ टाइम हेलमेट का चालान कोई नहीं कर सकता है। वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा – पूरी हेलमेच कंपनियों में डर का माहौल है।
बहरहाल, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं। वीडियो ने यूजर्स को निश्चित तौर पर कुछ पल के लिए हंसी का डोज दिया है।
