Trending Roundup 2025: साल 2025 सोशल मीडिया के इतिहास में ‘देसी टैलेंट’ और ‘अतरंगी मीम्स’ के नाम रहा। इस साल न केवल बॉलीवुड गानों का जादू दोबारा सिर चढ़कर बोला, बल्कि कुछ ऐसे चेहरों ने दुनिया को अपनी मासूमियत से चौंका दिया जिन्हें कोई नहीं जानता था। यहां 2025 के Top 10 Viral Moments का राउंडअप है, जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया –
कृष का गाना सुनेगा?
साल के अंत में झारखंड के जमशेदपुर एक शख्स ‘धूम’ का वीडियो छाया रहा। कूड़ा बीनने वाले इस शख्स ने जब अपनी मासूम आवाज में पूछा— “कृष का गाना सुनेगा?” और ऋतिक रोशन का गाना ‘दिल ना दिया’ सुनाया, तो वह रातों-रात स्टार बन गया। उसकी सादगी और प्रतिभा ने करोड़ों लोगों को भावुक कर दिया।
‘चौधरी’ गाने पर दुल्हन का जबरदस्त डांस
राजस्थान की एक दुल्हन (जीनल शाह) ने अपने पति के लिए ममे खान के गाने ‘चौधरी’ पर ऐसा डांस किया कि वह 2025 का ‘Wedding Dance of the Year’ बन गया। इस वीडियो को 35 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया और इसने राजस्थानी लोक संगीत को फिर से ग्लोबल बना दिया।
वर्तमान आंखों का धोखा है – ट्रेंड
यह डायलॉग साल 2025 का सबसे बड़ा मोटिवेशनल और मीम ट्रेंड बना। इंस्टाग्राम रील से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स तक, हर कोई इस लाइन पर अपनी लाइफ जर्नी शेयर करता नजर आया।
नैनो बनाना (Nano Banana) मीम
एक अजीबोगरीब नाम और मजाकिया कंटेंट के साथ ‘नैनो बनाना’ ट्रेंड ने 2025 में इंटरनेट को दो हिस्सों में बांट दिया। इसके हुक स्टेप्स और फनी ऑडियो ने इसे साल का सबसे ज्यादा ‘Trendjacked’ कंटेंट बनाया।
स्टूडियो घिबली (Studio Ghibli) मैजिक
भारतीय क्रिएटर्स ने अपनी रोजमर्रा की जिंदगी (जैसे ट्रेन का सफर या चाय की दुकान) को जापानी एनिमेशन स्टाइल ‘घिबली’ में पेश किया। इन जादुई और सुकून देने वाले वीडियो ने पुरानी यादों को ताजा कर दिया।
महाकुंभ की ‘मोनालिसा’
प्रयागराज महाकुंभ के दौरान एक छोटी बच्ची ‘मोनालिसा’ की तस्वीर और वीडियो वायरल हुई। उसकी मासूम मुस्कान और आंखों की चमक ने उसे “India’s Heartstealer” बना दिया।
‘लाबूबू’ डॉल्स (Labubu Dolls) का क्रेज
अजीब दिखने वाली ये गुड़िया 2025 का सबसे बड़ा ‘Consumer Trend’ बनी। मशहूर हस्तियों के हाथ में दिखने के बाद भारत के बाजारों में भी ‘लाबूबू’ की मांग और इसके मीम्स की बाढ़ आ गई।
गोल्ड और कंडोम की स्विगी (Swiggy) रिपोर्ट
साल के अंत में क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी की रिपोर्ट वायरल हुई, जिसमें मुंबई के एक ग्राहक द्वारा 15 लाख का सोना और चेन्नई के एक ग्राहक द्वारा 1 लाख के कंडोम मंगाने के खुलासे ने सोशल मीडिया पर ‘मीम फेस्ट’ शुरू कर दिया।
इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद
इंडियाज़ गॉट लेटेंट विवाद 2025 के सबसे ज़्यादा चर्चित पलों में से एक बन गया, जब शो के क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जो एक मजsदार और हटके टैलेंट फॉर्मेट के तौर पर शुरू हुआ था, उसने जल्द ही कंटेंट सेंसिटिविटी, ह्यूमर की सीमाओं और ऑनलाइन ज़िम्मेदारी पर बहस छेड़ दी।
अक्षय खन्ना का रहमान डकैत एंट्री सॉन्ग ‘FA9LA’
अक्षय खन्ना की रहमान डकैत के रूप में ज़बरदस्त एंट्री, जिसे धमाकेदार गाने ‘FA9LA’ का साथ मिला, 2025 के सबसे ज़्यादा चर्चित वायरल पलों में से एक बन गई। इंटेंस बैकग्राउंड स्कोर, दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और असरदार विज़ुअल्स ने तुरंत दर्शकों का ध्यान खींचा।
Google जेमिनी नैनो बनाना एआई इमेज ट्रेंड
Google जेमिनी नैनो बनाना एआई इमेज ट्रेंड का साल 2025 में सोशल मीडिया पर बुखार नजर आया। खासकर एआई का इस्तेमाल फोटो को रिक्रिएट कराने के लिए किया गया। शायद ही कोई ऐसा रहा होगा जो इस ट्रेंड में शामिल नहीं हुआ हो।
बहरहाल, साल अंत को हैं, 2025 का ट्रेंड यह दिखाता है कि अब दर्शकों को भारी-भरकम प्रोडक्शन नहीं, बल्कि Raw Talent और Authentic Moments पसंद आ रहे हैं। ‘कृष वायरल ब्वॉय’ इसका सबसे बड़ा प्रमाण है।
