Emotional Viral Video: वर्किंग मां की जिंदगी कितनी मुश्किल होती है यह बात एक वर्किंग मां ही समझ सकती है। शारीरिक और मानसिक रूप के साथ-साथ भावनात्मक रूप से भी ये कितना कठिन होता है, इसका एहसाह केवल उस महिला को ही होता है, जो काम और परिवार व बच्चा तीनों संभाल रही हों। खासकर अपने छोटे बच्चे को घर पर छोड़कर आना उनके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है।

दिल दुखा रहा छोटी बच्ची का वायरल वीडियो

कई बार तो बच्चे ऑफिस जाने के वक्त ही रोने लग जाते हैं। बच्चे को रोता देख मां को कितनी तकलीफ होती है इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन महिला आखिर करे भी तो क्या, बच्चों-परिवार के साथ-साथ करियर को भी देखना उसके लिए जरूरी होता है। बच्चे के उज्जवल भविष्य के लिए वो चार पैसे जोड़ने की कोशिश करती है। इस वजह से कभी-कभी उसे रोते हुए बच्चे को भी छोड़कर ऑफिस जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें – मम्मी ने डांटा तो रुठकर वाशिंग मशीन में जा छिपी बच्ची और फिर कुछ ही देर में जो हुआ…, डरा रहा पूरा मामला

इंटरनेट पर इनदिनों एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है जो मां के ऑफिस जाने के बाद रो रही है। बालकनी में खड़ी बच्ची मम्मा-मम्मा कहकर एकदम दुखी होकर रो रही है। उसकी आंखों में आंसू हैं। वो हाथों से इशारा कर मां को वापस बुला रही है। बच्ची के दुख का वीडियो देख कलेजा पसीज सा जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर gyanclass नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो ने यूजर्स को भावुक कर दिया है। बच्ची के तकलीफ का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। इसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर ने भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। वहीं, कमेंट सेक्शन ने कई वर्किंग महिलाओं ने खुद को इस वीडियो से काफी जुड़ा हुआ महसूस किया है।

यह भी पढ़ें – भाइयों ने मिलकर गाया ‘रांझण’ गाना, कच्ची उम्र में लगाए एकदम पक्के सुर, Viral Video देख यूजर्स बोले – सॉरी… एक ही लाइक कर पाए

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “एक बच्चा अपनी मां के लिए रोता है, यह दिल दहला देने वाला होता है, लेकिन उस मां के दिल के अंदर के तूफान की कल्पना करें, जो अपने बच्चे के लिए बेहतर भविष्य बनाने के लिए अपनी आत्मा को पीछे छोड़ देती है। कोई भी उन खामोश आंसुओं के बारे में बात नहीं करता है जो वह काम पर जाते समय पोंछती है, या उस अपराध बोध के बारे में जो वह हर कदम पर ढोती है।”

दूसरे यूजर ने कहा, “मां के लिए भी यह उतना ही मुश्किल है। इसलिए हम आलोचना न करें। आखिरकार वह परिवार के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पैसे जुटाने के लिए दौड़ रही होगी।” तीसरे यूजर ने कहा, “उन सभी माताओं को सलाम, जो हर दिन इस भावना से लड़ती हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “एक दिन वह बड़ी होगी और अपनी मां पर गर्व करेगी कि उसने परिवार को बनाने के लिए इतनी मेहनत की, उसकी छोटी बेटी की हर मांग को पूरा किया, उसे फिल्मों और रेस्तरां में ले गई और सबसे महत्वपूर्ण बात उसे सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान की।”