Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक बच्चे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक छोटा बच्चा फर्राटे से अपनी किताब पढ़ता दिखाई पड़ रहा है। बच्चा एक-एक कर किताब के पन्ने पलट रहा है और फिर ककहरा, गिनती व किताब में लिखी अन्य चीजों को पढ़ रहा है। उसके साथ ही उसका बड़ा भाई भी बैठकर पढ़ाई करता दिख रहा है। हालांकि, यूजर्स का ध्यान बच्चे की बुद्धीमता ने ही आकर्षित किया है।

यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि बच्चा बिना अटके अपने सारे पाठ धड़ाधड़ पढ़ रहा है। इस वीडियो ने यूजर्स को हैरान भी किया है और खुश भी। यूजर्स ने कहा कि बच्चा जिस तेजी से पढ़ाई कर रहा है ऐसा लग रहा है कि वो एक ही दिन में LKG की पूरी सिलेबस कंप्लीट कर लेगा।

‘रुक जा, अभी गर्म है…’, बंदरों को अपने बच्चों की तरह रोटियां खिलाती दिखी महिला, Viral Video देख यूजर्स बोले – यही है भारतीय सभ्यता

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “पूरा सिलेबस एक दिन में फिनिश कर दिया, लगता है टॉप करेगा।” दूसरे यूसर ने कहा, “मुझे लगता है इसका रिवीजन हो रहा है, सीखना इसने पेट में ही कर लिया था।” तीसरे यूजर ने कहा, “LKG मेन्स की तैयारी कर रहा है बच्चा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ChatGPT को इस बच्चे की जरूरत है।”

गौरतलब है कि बच्चों के फनी वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं। बीते दिनों भी एक बड़ा फनी वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें बच्चा जुगाड़ झरने का निर्माण करता और उसमें नहाता दिख रहा था। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में दिखता है कि लड़का एक बड़े प्लास्टिक बैग में पूरी तरह से पानी भर देता है। पानी भरने के बाद वह उस प्लास्टिक बैग को एक ऊंचाई पर टांग देता है। फिर वो नीचे पहले शरीर में साबुन मलता है और तिनके वाली झाड़ू की मदद से उसमें छेद कर देता है।

‘हेलो DM सर, हमें बहुत परेशानी हो रही…’, बच्चियों ने घर के ऊपर से बिजली का तार हटवाने के लिए संभल के जिलाधिकारी से मांगी मदद, Viral Video

वीडियो में दिखाया गया है कि जैसे ही छेद होते हैं, बैग से पानी बूंदों की तरह नहीं बल्कि झरने की तरह नीचे गिरने लगता है। लड़का इस ‘जुगाड़ झरने’ के नीचे खड़ा होकर इतने मज़े ले-लेकर नहाता है कि देखने वाले हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…