Classroom Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार और दिल को खुश कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक टीचर क्लास में विद्यार्थियों से क्लासवर्क कॉपी चेक करने के लिए मांग रही होती हैं। सभी बच्चे अपनी-अपनी कॉपी लेकर उनकी ओर बढ़ते हैं। लेकिन तभी पास खड़ा एक नन्हा छात्र ऐसा कुछ कर देता है कि पूरा इंटरनेट मुस्कुराने पर मजबूर हो जाता है।
शरारती अंदाज ने जीत लिया यूजर्स का दिल
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर arpita_lucky नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि टीचर जैसे ही अपनी हथेली आगे बढ़ाती हैं, छात्र कॉपी देने के बजाय दोनों हाथों से हार्ट शेप बना देता है। ये देखकर टीचर भी एक पल के लिए हैरान रह जाती हैं, फिर मुस्कुराने लगती हैं। वहीं क्लास में मौजूद बाकी बच्चे हंसी रोक नहीं पाते। इस प्यारे और शरारती अंदाज ने वीडियो को देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल बना दिया।
वीडियो पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आजकल के बच्चे बहुत स्मार्ट और एक्सप्रेसिव हैं।” वहीं दूसरे ने मज़ाक में कहा, “कॉपी भले न दी हो, लेकिन टीचर का दिल जीत लिया!” कई लोगों ने इस घटना को ‘क्यूट मोमेंट’ बताया, तो कुछ ने कहा कि छोटी-सी उम्र में बच्चों की मासूमियत ही दुनिया को खूबसूरत बनाती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
यह वीडियो इसलिए खास है क्योंकि यह स्कूल लाइफ की उन छोटी-छोटी खुशियों की याद दिलाता है, जिनमें मासूम शरारतों से लेकर छोटे-छोटे पलों में बड़ी खुशी मिल जाती है। आज जब पढ़ाई का प्रेशर और प्रतियोगिता बच्चों के जीवन का हिस्सा बन गई है, ऐसे हल्के–फुल्के पल साफ बताते हैं कि बच्चों का बचपन अभी भी उतना ही रंगीन और जीवंत है।
टीचर की भी तारीफ हो रही है कि उन्होंने गुस्सा होने के बजाय मुस्कुराकर इस क्यूट हरकत को स्वीकार किया। कई यूजर्स ने लिखा कि ऐसी टीचर्स बच्चों के साथ नए जमाने की बॉन्डिंग बनाती हैं और क्लासरूम का माहौल भी पॉजीटिव रखती हैं। कुल मिलाकर, यह छोटा-सा वीडियो इंटरनेट पर खुशी की वजह बना हुआ है और लोग इसे खूब प्यार दे रहे हैं। यह याद दिलाता है कि कभी-कभी एक छोटा-सा मोमेंट भी लाखों दिल खुश कर सकता है।
