Funny Instagram Reels: आजकल बच्चे फोन से चिपके रहना पसंद करते हैं। उन्हें बाहर खेलने में अब उतना मजा नहीं आता है। इस वजह से बच्चों में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए डॉक्टर उन्हें बाहर खेलने भेजने की सलाह देते हैं। हालांकि, बाहर खेलने भेजकर अगर ध्यान नहीं दिया जाए तो बच्चे क्या कर सकते हैं, यह दिखाता हुआ एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सांप लेकर आ जाती है बच्ची
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर activistfortoddler नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कुछ महिलाएं और बच्चे मंदिर में बैठे हुए हैं और पूजा की तैयारी कर रहे हैं। तभी एक बच्ची बड़ा-सा सांप हाथ में लिए मंदिर में घुसने लगती है। बच्ची को सांप लेकर आता देख अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि महिलाएं उठकर बचने की कोशिश में लग जाती हैं। छोटे बच्चे भी जाकर अपनी मां से चिपक जाते हैं, ताकि सांप उन्हें काट ना ले। इस बीच एक शख्स आता है और हाथ में सांप लिए बच्ची को मंदिर से बाहर निकालता है। वीडियो में देखा जा सकता है बच्ची ने किसी मृत नहीं, जिंदा सांप को पकड़ रखा है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को 45 हजार से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने पूरी घटना को हास्यास्पद बताया है। जबकि कुछ ने रियल कंसर्न शो किया है।
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “अगले दो दशकों तक आंटियां उससे रिजल्ट और नौकरी के बारे में नहीं पूछेंगी। शाबाश बच्ची।” दूसरे यूजर ने कहा, “परिवार नागदेवता के दर्शन के लिए प्रार्थना कर रहा था, जब तक कि छोटे भाई ने मामले को अपने हाथों में लेने का फैसला नहीं कर लिया…सचमुच।” तीसरे यूजर ने कहा, “बच्ची ने सोचा होगा: चल तुझे घर वालों से मिलकर लाती हूं, घर वाले बड़ा खुश होंगे तुझे देखकर” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इससे मुझे यह विचार आया कि जब भी रिश्तेदार या चाचा-चाची मुझसे पूछेंगे कि तुम्हारी शादी कब होगी तो उनका यही हश्र होगा।”