बेंगलुरु में ट्रैफिक में फंसे एक डॉक्टर ने मरीज को बचाने के लिए एक ऐसा काम किया, जिससे लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल, डॉक्टर गोविंद नंदकुमार गैस्ट्रोएंटरोलॉजी सर्जन हैं। एक महिला की सर्जरी के लिए मणिपाल अस्पताल के लिए सरजापुर जा रहे थे। इस दौरान वाहन जाम में फंस गए, जिसके बाद कार से उतरकर उन्होंने रोड पर ही दौड़ लगा दी।
डॉक्टर ने सड़क पर लगा दी दौड़
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मरीज की जान बचाने के लिए डॉक्टर सड़क पर दौड़ पड़े। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टर का मरीज पहले से ही सर्जरी के लिए अस्पताल पहुंचा था, ऐसे में डॉक्टर का इंतजार किया जा रहा था। उनकी कार जहां फंसी हुई थी, वहां से अस्पताल 3 किलोमीटर दूर था। ऐसे में डॉक्टर को अंदाजा हो गया था कि अगर जाम खुलने में वक्त लगेगा तो वह मरीज को नहीं बचा पाएंगे। इसलिए उन्होंने दौड़कर जाने का फैसला लिया। इस दौरान डॉक्टर ने अपने मोबाइल से अपना एक वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
डॉक्टर ने कही ऐसी बात
डॉ नरेंद्र कुमार ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए बताया कि भारी बारिश और जलभराव के कारण, सड़कों पर लंबा जाम लगा हुआ था। जाम खुलने के आसार भी नहीं दिखाई दे रहे थे, ऐसे में वह गाड़ी से बाहर निकल गए। उन्होंने कहा, ‘मैं ट्रैफिक खत्म होने के बाद में और समय बर्बाद नहीं करना चाहता था क्योंकि मेरे मरीजों की सर्जरी खत्म होने तक भोजन करने की इजाजत नहीं है। मैं उन्हें लंबे समय तक इंतजार नहीं कराना चाहता था।’
लोगों ने जमकर की तारीफ
पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर कर लिखा कि लखनऊ में लोहिया इंस्टीट्यूट सहित बड़े बड़े सरकारी अस्पतालों में आप किसी डॉक्टर से फोन तक पर बात नहीं कर सकते, चाहो तो ट्राई कर लो। कर्नाटक के इस डॉक्टर को सलाम। समाजवादी पार्टी के नेता आईपी सिंह ने लिखा, ‘डॉक्टर साहब के जज्बे को बारंबार सलाम, तत्काल सर्जरी करनी थी आप भयंकर जाम में फंसे हुए थे, अपने अस्पताल 3 किलोमीटर दौड़ कर सर्जरी करने पहुंचे।’
पत्रकार बृजेश राजपूत ने इस वीडियो पर कमेंट किया कि तभी तो डॉक्टर को लोग भगवान कहते हैं। राघवेंद्र त्रिपाठी नाम के ट्विटर यूजर द्वारा कमेंट किया गया – कहते हैं कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रुप होता है, हमेशा सुना था लेकिन आज देख भी लिया। डॉक्टर साहब को सादर प्रणाम। राकेश केसरवानी नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ काश इस दुनिया में सभी लोग ऐसे हो जाए, पैसे के भूखे लोगों को इस चीज पर चिंतन और मनन करना चाहिए।’