उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की दोबारा सरकार आने के बाद बुलडोजर की कार्यवाही फिर से शुरू हो गई है। किसी भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में अधिकारी एक दुकानदार का ठेला ले जाने लगते हैं तो दुकानदार बुलडोजर के नीचे लेट जाता है। वायरल वीडियो को लेकर यूजर्स योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कमेंट कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में क्या है? : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के परी चौक का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बुलडोजर ने दुकानदार के ठेले को तोड़ दिया है और उसे उठाने की कोशिश की जा रही है। इसी बीच दुकानदार बुलडोजर के नीचे लेट जाता है और वहीं हाथ में डंडा लिए एक व्यक्ति दुकानदार को मारने की कोशिश करता है तो पास में खड़ी महिला उस व्यक्ति के ऊपर झपट पड़ती है। इसके साथ वह अधिकारियों पर खूब बरसती नजर आ रही है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं : अभिनव बेबाक नाम के एक टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि बाबा का बुलडोजर अब गरीबों के ठेलों पर चल रहा है। ग्रेटर नोएडा के परी चौक में अपने ठेले को बचाने के लिए बुलडोजर के नीचे लेट गया.. गरीब दुकानदार फिर भी अधिकारियों का दिल नहीं पसीजा। बुलडोजर के पहिए के नीचे गरीब ठेलेवाला लेटा रहा और लाठी भी खाई।
नीरज नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि क्या योगी आदित्यनाथ का यही रामराज्य है? इसी तरह के काम के लिए लोगों ने बीजेपी को सत्ता में फिर से बैठाया है। धर्मेंद्र सिंह लिखते हैं कि बाबा गरीबों का विकास करते हुए। उत्तम यादव ने कमेंट किया – बुलडोजर की परंपरा गरीबों को बहुत दर्द देगी। निर्मल कुमार ने लिखा, ‘ यही रामराज्य है क्या? क्या सोच कर उत्तर प्रदेश वालों ने इनको वोट दिया था। ऐसे रामराज्य में तो जीना ही नहीं है।’
दिनेश नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया – फ्री के 5 किलो के आना की कीमत वसूली जा रही है। इस तरह के काम करके सरकार लोगों से वसूली करने में लगी हुई है। वीणा मालिक पूछती हैं कि क्या यही रामराज्य है? योगेश शर्मा कमेंट करते हैं – राम राज्य की सरकार है… सब सही चल रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही नोएडा से इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें एक गन्ने का जूस बेचने वाले दुकानदार की मशीन पर बुलडोजर चला दिया गया था।