तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) सोशल मीडिया (Social Media) की सुर्ख़ियों बानी रहती हैं। कभी अपने स्टाइल को लेकर चर्चा में आ जाती हैं तो कभी अपने बयानों को लेकर मीडिया की ख़बरों में आ जाती हैं। इस बीच महुआ मोइत्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से डॉगी को दुलारते हुए एक वीडियो शेयर किया तो सोशल मीडिया यूज़र्स कई तरह के सवाल करने लगे। वहीं, मोइत्रा ने कुछ सवालों के जवाब भी दिए।

TMC MP महुआ मोइत्रा ने शेयर किया यह वीडियो

TMC MP महुआ मोइत्रा ने अपने डॉगी को दुलार करते हुए एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में उनका कुत्ता सोफे पर बैठा हुआ है और बगल में खड़ी होकर प्यार से दुलार रही हैं। इस वीडियो के साथ महुआ ने लिखा,”हेनरी के साथ समय बिताने पर अलग से खुशी मिलती है।”

लोगों ने महुआ मोइत्रा से किये ऐसे सवाल

@nitjai80 नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया,”आप इसके बाल कैसे मैनेज करती हैं, मेरे पास भी एक डॉग है। उसके बाल इतने गिरते हैं कि हमें कभी – कभी दिन में 3 बार कारपेट साफ़ करनी पड़ती है।” महुआ मोइत्रा ने जवाब दिया कि इसके साथ ऐसी कोई दिक्क्त नहीं है। उसका दिन में दो बार ब्रश करें और हफ्ते में दो बार नहलाएं। क्या आप उसे अंडे या मछली का तेल देती हैं? @missmuffet_ नाम के एक यूजर ने सवाल किया कि क्या यह ब्रिटिश एक्सेंट में भौकता है? जिसपर TMC MP ने लिखा – हमेशा।

@UmeshKDubey नाम के एक यूजर ने लिखा,”काश इस तरह का प्यार दिखाने के लिए आपका खुद का बच्चा होता।” जिसके जवाब में महुआ मोइत्रा लिखतीं हैं – हां मेरी भी यही इच्छा थी। लेकिन कभी-कभी हमें भगवान की इच्छा को स्वीकार करना पड़ता है। @Praveen92469044 नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि आप संसद में अक्सर गरीबी, भुखमरी और बेरोजगारी का मुद्दा उठाती हैं, खैर आपका गरीब कुत्ता देख कर अच्छा लगा।

हाल में वायरल हुआ था महुआ मोइत्रा का यह वीडियो

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा का संसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। दरअसल, मैनुफैक्‍चरिंग, इंडस्‍ट्र्रीज और अर्थव्‍यवस्‍था के तमाम आकड़ों का जिक्र करते हुए केंद्र सरकार पर हमला बोल रही थी। इस बीच उन्होंने चीखते हुए पूछा था,”क्‍या ये स्‍वस्‍थ अर्थव्‍यवस्‍था के संकेत हैं? अब पप्‍पू कौन है?” मोइत्रा के भाषण पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पॉल ने पलटवार किया। इस बात को लेकर संसद में खूब हंगामा भी हुआ था।