संसद की कार्रवाई के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। अडानी (Adani) के मुद्दे को लेकर सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिल रहा है। इन सबके बीच 7 फरवरी को राहुल गांधी का भाषण हुआ लेकिन इसी बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moita) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह भाजपा सांसद (BJP MP) के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। वीडियो शेयर कर लोग महुआ मोइत्रा पर तंज कस रहे हैं।

सदन में महुआ मोइत्रा ने बोला अपशब्द!

बीजेपी सांसदों के टोके जाने पर भड़कीं महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra, TMC) ने सदन की कार्यवाही के दौरान ही अपशब्दों का प्रयोग किया, इतना ही नहीं, उनकी आवाज और वीडियो भी इस दौरान रिकॉर्ड हो गई। बीजेपी सांसदों ने इस पर हंगामा किया और माफ़ी मांगने के लिए कहा है। महुआ मोइत्रा के इस बयान को रिकॉर्ड से भी हटाने के लिए कहा है। इतना ही नहीं, महुआ मोइत्रा पर चेयर के लिए शट-अप जैसे शब्दों का प्रयोग करने का भी आरोप लगाया जा रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि महुआ मोइत्रा इतनी नाराज क्यों हैं कि आप असंसदीय भाषा का सहारा लेती हैं और सदन के पटल पर अन्य सांसदों के लिए अपशब्दों का प्रयोग करती हैं। भाजपा सांसदों को उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाना चाहिए। उसका असभ्य और नीच होने का इतिहास रहा है।@Rebornthelie यूजर ने लिखा कि संसद में उच्चस्तरीय गालियों का संचार.. चुने गए सांसद के पारिवारिक माहौल को बताता है, इसमें सांसद का क्या दोष है?

अभिषेक कश्यप नाम के यूजर ने लिखा कि हाथापाई के बाद अब संसद में उच्चस्तरीय गालियां भी चलने लगी हैं। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने वीडियो शेयर कर कहा है कि महुआ मोइत्रा इस तरह के बयानबाजी करती रहती हैं, पत्रकारों के लिए अपशब्द, भगवान के लिए अपशब्द का प्रयोग करती रही हैं, टीएमसी उन्हें संरक्षण देती है। क्या अब संसद में प्रयोग की गई भाषा पर टीएमसी महुआ मोइत्रा पर कार्रवाई करेगी?

महुआ मोइत्रा के बयान पर सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि सदन में भावनाओं और शब्दों के चयन पर ध्यान देना चाहिए। वहीं अपनी सफाई में महुआ मोइत्रा ने कहा है कि मैंने जो भी कहा सदन में ऑन रिकोर्ड नहीं कहा है, हमें भाजपा पार्टी अब सिखाएगी कि संसदीय शिष्टाचार क्या है और क्या नहीं? यह बड़ी बात नहीं है बल्कि लोकतंत्र के लिए अडानी का 100 बिलियन डॉलर का स्कैंडल बड़ा मुद्दा है, जिसे उठाया गया है।