घूंघट में गांव की महिला ने जब अंग्रेजी में राजस्थान कैडर की चर्चित आईएएस अधिकारी टीना डाबी के सामने भाषण दिया तो वे हैरान होकर मुस्कुराने लगीं। ये महिला गांव की सरपंच हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग महिला सरपंच की तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया गया है। हालांकि जनसत्ता इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला राजपूताना पोशाक पहने हुए हैं। उन्होंने घूंघट किया हुआ है, जिससे उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। बाड़मेर के जालीपा की गांव की महिला सरंपच का नाम सोनू कंवर बताया जा रहा है। सरपंच एक सभा को संबोधित करने के लिए मंच पर जाती हैं और फ्लुएंट अंग्रेजी में भाषण देती हैं।
महिला सरपंच का भाषण सुन मुस्कुराने लगीं टीना डाबी
महिला सरपंच ने जैसे ही वे अंग्रेजी में भाषण देना शुरू करती हैं भाषा पर उनकी पकड़ और बोलने के तरीके को सुनकर आईएएस टीना डाबी सहित वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। साथ ही उन्हें इस बात की खुशी भी मिलती है। टीना डाबी महिला की आवाज सुनते ही मुस्कुराने लगती हैं। सरपंच आईएएस टीना डाबी का वेलकम अंग्रेजी में करती हैं। वे कहती हैं कि मुझे आज के दिन का हिस्सा बनकर बेहद खुशी हो रही है। सबसे पहले मैं हमारी कलेक्टर टीना मैडम का स्वागत करती हूं। यह सुनते ही टीना डाबी मुस्कुराने खुश होकर मुस्कुराने लगती हैं। उन्हें सरपंच पर गर्व महसूस होता है।
सरपंच ने जैसे ही अपना भाषण खत्म किया वहां तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। लोगों ने महिला सरपंच का सम्मान किया। खुद टीना डाबी ने भी गर्व से सरपंच के लिए ताली बजाकर उनकी तारीफ की।
असल में टीना डाबी हाल ही में मैटरनिटी लीव के बाद लौटी हैं। इस बार उन्हें बाड़मेर जिले की कमान सौंपी गई है। टीना डाबी अपने जिले से लोगों से मिलती जुलती रहती हैं। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, वैसे इस वीडियो पर आपकी क्या राय है।