Couple Proposal Viral Video: सोशल मीडिया पर इनदिनों एक कपल का वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक अपनी प्रेमिका को फिल्मी स्टाइल में शादी के लिए प्रपोज करता और हां में जवाब मिलने के बाद खुशी में अपने साथियों के साथ डांस करता नजर आ रहा है। जबकि प्रेमी द्वारा स्पेशल अंदाज में प्रपोज किए जाने के बाद युवती भावुक नजर आ रही है।
टाइम्स स्क्वायर पर प्रेमिका को किया प्रपोज
बताया जा रहा है कि वीडियो न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्क्वायर का है। वीडियो में युवक को बॉलीवुड की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से प्रेरित होकर युवती को प्रपोज करते हुए देखा जा सकता है। सैड़कों लोगों की भीड़ के बीच युवक ‘तुझमें रब दिखता है’ गाने पर डांस करता नजर आता है। जबकि उसके पीछे उसके साथी हाथ में कई तख्ती थामे पहले युवती की एक तस्वीर बनाते हैं, जैसा फिल्म में दिखाया गया है और फिर ‘Will You Marry Me’ का मैसेज दिखाते हैं।
वीडियो में आगे दिखाया गया है कि अपने प्रेमी से ऐसा फिल्मी सरप्राइज पाकर युवती भावुक होकर रोने लगती है। हालांकि, वो आगे बढ़कर शादी के लिए हां कहती है। हां कहे जाने के बाद युवक को उसे अंगूठी पहनाते और फिर गले लगाते देखा जा सकता है। गौरतलब है कि कपल का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक को अपने साथियों के साथ डांस करते और युवती को उनके लिए चियर करते हुए देखा जा सकता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
कपल के बीच के प्रेम और प्रपोज करने का अंदाज देख यूजर्स अभिभूत हो गए हैं। कमेंट सेक्शन में उन्होंने कपल के ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। जबकि कुछ यूजर्स ने अपनी जिंदगी में भी ऐसे ही मोमेंट के आने की प्रार्थना की। वीडियो पोस्ट किए जाने के बाद से तहलका मचा रहा है। अब इसे लाखों यूजर्स देख और लाइक कर चुके हैं।
वीडियो पर टिप्पणा करते हुए एक यूजर ने कहा, “दूसरों की खुशी में ही खुश हो जाती हूं।” दूसरे यूजर ने कहा, “बहुत सुंदर, आप दोनों! बहुत-बहुत बधाई और ढेर सारा प्यार!” तीसरे यूजर ने कहा, “अगर इसे प्यार कहते हैं, तो मैं इसके लिए 100 बार जरूर जाऊंगा।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “यह प्रपोज़ल एकदम जादू था, माशाअल्लाह।”
बहरहाल, कपल का वीडियो वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे मैजिकल और फिल्मी बता रहे हैं। साथ ही अपने जीवन में भी ऐसे मोमेंट की मुराद मांग रहे हैं।
