बीजेपी से निष्कासित नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा एक टीवी चैनल पर कथित रूप से मोहम्मद पैगंबर को लेकर की गई टिप्पणी के बाद से देशभर में माहौल गर्म है। इसी बीच 10 जून को नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जुमे की नमाज के बाद यूपी के प्रयागराज में हिंसा हुई। हिंसा के बाद मुख्य आरोपी जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चला दिया गया। इसको लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Government) पर हमला बोला है।

इन्हीं तमाम विषयों को लेकर ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल के एंकर सुशांत सिन्हा ने अपने एक शो में कहा कि जावेद पंप की बेटी आफरीन फातिमा खुद जज और संविधान को नहीं मानती हैं, ऐसे में असदुद्दीन ओवैसी अपना BP क्यों बढ़ा रहे हैं। आगे उन्होंने कहा, ‘जिस परिवार के लिए आप दुखी हो रहे हैं, वह तो खुद ही इस देश की सरकार को नहीं मानती है।’

उनकी ओर से दावा किया गया कि इस तरह की घटना के बाद एक तरह का इकोसिस्टम तैयार किया जाता है। सुशांत सिन्हा ने अपने शो में कहा कि इस तरह की घटना होने के बाद कहा जाता है कि लोग सरकार, सिस्टम और मीडिया के भड़काने से परेशान हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने भड़कते हुए सवाल किया कि जब 1947 में भारत और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ था तो मीडिया ने भड़काया था? जब टीवी डिबेट नहीं होती थी तो क्या हिंदू – मुसलमान के दंगे नहीं होते थे?

इसके साथ ही बुलडोजर पर सवाल उठाने वाले लोगों को लेकर उन्होंने कहा कि अपने काम यह लोग क्यों नहीं देख रहे हैं? एंकर ने यह भी कहा कि अगर हिंदू मुसलमान मीडिया की ओर से किया जाता है तो हिंदू पत्थर क्यों नहीं उठा रहा है? उन्होंने कहा कि जो मुसलमानों के पसंदीदा पत्रकार बने हुए हैं, वह तो अपने हिसाब से देश की सलामती की बात कर रहे हैं तो उनको सुनने के बाद भी पत्थर बाज कैसे पैदा हो रहे हैं?

आफरीन फातिमा का यह पुराना वीडियो वायरल : प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद पंप की बेटी आफरीन फातिमा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में आफरीन फातिमा CAA-NRC का जिक्र करते हुए कह रही हैं कि ‘आज हम CAA और NRC का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरे हैं लेकिन सिर्फ उसके खिलाफ नहीं उतरे हैं। हमें यह महसूस हो रहा है कि ना हम सरकार पर भरोसा कर सकते हैं और ना ही सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा कर सकते हैं।’