उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे को लेकर सियासी पारा गर्म है। न्यूज़ चैनलों के एक्जिट पोल को लेकर तमाम दल कई तरह की प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इसी मुद्दे पर एक न्यूज़ चैनल में डिबेट हो रही थी। जिसमें एंकर सुशांत सिन्हा द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता सुधीर चौधरी से सवाल किया कि क्या यूपी में बाबा का बुलडोजर सुपरहिट हो गया है? सपा नेता ने इसका जवाब दिया।
दरअसल, यह डिबेट ‘टाइम्स नाउ भारत’ चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ में हो रही थी। जिसमें एंकर ने चैनल द्वारा दिखाए गए एग्जिट पोल को लेकर सपा नेता से सवाल किया कि क्या यूपी में बाबा का बुलडोजर सुपरहिट हो गया है? आपका एम – वाई फैक्टर इतना चला नहीं और बसपा, कांग्रेस ने आपको नुकसान भी पहुंचाया है? सपा नेता ने इसके जवाब में कहा – एग्जिट पोल को आप अंतिम परिणाम घोषित नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि एग्जिट पोल आने के बाद कई पत्रकार जातिगत जनगणना पर चर्चा कर रहे हैं। सपा नेता ने दावा किया कि न्यूज़ चैनल के एग्जिट पोल सही परिणाम के बिल्कुल उलट साबित होने वाले हैं। इसके साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2007 का जिक्र कर कहा कि उस समय भी एग्जिट पोल मायावती को यूपी की राजनीति में दिखा नहीं रहे थे, जबकि नतीजों में उनकी ही सरकार बनी थी।
एंकर ने सपा नेता की बात पर सहमति जताते हुए कहा कि एग्जिट पोल पलट भी सकते हैं। एंकर ने अपने एग्जिट पोल एजेंसी की बात करते हुए कहा कि जब हमारी एजेंसी जमीन पर गई, वहां पर 50% युवाओं ने बीजेपी को अपनी पहली पसंद बताया है। अगर बेरोजगारी मुद्दा है तो युवाओं को बीजेपी क्यों पसंद आ रही है।
एग्जिट पोल करने वालों पर निशाना साधते हुए सपा नेता ने कहा कि यह सब पूर्वाग्रह से ग्रसित हैं। अपनी बात को बढ़ाते हुए सपा नेता ने बताया कि हमारी भी कई एजेंसियां हैं। जो भारतीय जनता पार्टी को जाता हुआ दिखा रही हैं, जिसके हिसाब से समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है। जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादातर एग्जिट पोल के अनुसार यूपी में बीजेपी की सरकार बनती दिखाई दे रही है।