महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा हनुमान चालीसा को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं। उन्होंने दिल्ली में हनुमान चालीसा पाठ के बाद कहा कि हम महाराज के लोगों को उद्धव ठाकरे से मुक्ति दिलाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं। नवनीत राणा इसी विषय को लेकर एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दे रही थी। जिसमें वह एक सवाल का जवाब नहीं दे पाई तो लोग चुटकी लेने लगे।

इस सवाल का नहीं दिया जवाब : टाइम्स नाउ नवभारत चैनल पर हो रहे इंटरव्यू के दौरान एंकर नाविका कुमार ने नवनीत राणा से सवाल किया, ‘आप हनुमान जी की इतनी बड़ी भक्त हैं तो बताइए कि हनुमान जी का नाम हनुमान कैसे पड़ा?’ इसके जवाब में नवनीत राणा की ओर से कहा गया कि हनुमान राम भगवान को फालो करने वाले थे।

एंकर ने दोबारा प्रश्न किया, ‘हनुमान जी का नाम पहले से हनुमान नहीं था, हनुमान कैसे पड़ा?’ नवनीत राणा ने हंसते हुए कहा कि आप इतिहास में ले जाएंगी तो इतिहास भी पढ़ा जाएगा। मैं हनुमान चालीसा पढ़ती हूं, इसके बारे में आपको जरूर बताऊंगी। इंटरव्यू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेताओं के साथ आम सोशल मीडिया यूजर्स भी चुटकी लेते नजर आ रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं ने यूं कसा तंज : कांग्रेस नेता श्रीनिवास वीडियो को शेयर कर कमेंट किया कि सभी कट्टर भक्तों का हाल कुछ इस प्रकार है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे नमूना बताया।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रक्रियाएं : रणविजय सिंह नाम के टि्वटर हैंडल से इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया गया है कि कट्टर हनुमान भक्त। अभिषेक गोयल ने लिखा – सो कॉल्ड हनुमान भक्त एक्सपोज्ड हो गए। @dr_chayanika नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं कि ढोंगी हनुमान भक्तों को यह भी नहीं पता है कि पवन पुत्र द्वारा पूरी को निकल जाने के कारण क्रोधित इंद्र के वज्र से वार करने पर उनकी ठुड्डी (संस्कृत में हनु) टूट गई थी इसलिए उनको हनुमान का नाम दिया गया।

प्रदीप नाम की एक यूजर कमेंट करते हैं कि यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है, सिलेबस के बाहर से सवाल क्यों किए जा रहे हैं। नरेंद्र प्रताप नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘ नाविका जी को हनुमान भक्तों से इतने कठिन सवाल नहीं करने चाहिए। हम खुले मन से हाथ घुमा घुमा कर इन प्रश्नों की कड़ी निंदा करते हैं।’