उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा सीट पर जीत दर्ज करने के बाद सपा नेत्री डिंपल यादव (Dimple Yadav) अपने पति व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के साथ मैनपुरी में लगातार दौरे कर रही हैं। माना जा रहा है कि दोनों सपा के गढ़ को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत करने में लगे हैं। इस बीच एक टीवी चैनल से बात कर रही डिंपल यादव से मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) और अखिलेश यादव को लेकर कई तरह के सवाल किए गए। जिसका उन्होंने जवाब दिया।

डिंपल से पूछा- मुलायम सिंह यादव की विरासत को आगे कैसे ले जाएंगी?

‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल की एंकर नाविका कुमार (Anchor Navika Kumar) ने डिंपल यादव से पूछा, “आप लोग नेता जी की विरासत को आगे कैसे ले जाएंगी?” इसके जवाब में डिंपल यादव ने कहा कि मैनपुरी की जनता ने हमें चुना है तो उनके लिए काम करना है। यहां पर स्पोर्ट्स एकेडमी की व्यवस्था करानी है, जिसके लिए बजट नहीं आ रहा है। हम इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे। सरकारों को भी बिना द्वेष की भावना के इन बच्चों के लिए काम करना चाहिए।

अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव में समानता क्या है?

इस इंटरव्यू के दौरान डिंपल यादव से सवाल किया गया कि वह अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव समानता क्या देखती हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हर व्यक्ति अलग होता है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हमें राजनीति में पढ़े-लिखे लोग चाहिए, जो समाजवादी पार्टी प्रोवाइड कर रही है। समाजवादी पार्टी ने हमें दिखाया है कि विकास कैसे होना चाहिए। जानकरी के लिए बता दें कि मुलायम सिंह यादव का निधन 10 अक्टूबर को हो गया था।

नैरेटिव और प्रोपेगेंडा की वजह से जीती है बीजेपी?

एंकर ने डिंपल यादव से पूछा कि क्या बीजेपी नैरेटिव और प्रोपेगेंडा की वजह से चुनाव जीत जाती है? डिंपल यादव ने बीजेपी पर कटाक्ष कर कहा कि यह लोग नैरेटिव दो सर्च करते हैं लेकिन जिस तरीके की परिस्थितियां देश में बन रही हैं । उससे जनता समझदार हो गई है। जनता को दिखाई दे रहा है कि न्यू ईयर पर भी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए गए हैं।

डिंपल यादव के इंटरव्यू पर लोगों का रिएक्शन

डिंपल यादव के इस इंटरव्यू पर सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए हैं। कुछ लोगों ने कटाक्ष किया है तो वहीं कुछ लोगों ने डिंपल यादव इंटरव्यू की तारीफ की है। दिनेश शुक्ला नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “मोदी के खिलाफ सब को एकजुट होना ही पड़ेगा, विपक्ष एक होगा तभी मोदी को हराया जा सकता है।” कमर खान नाम के एक यूजर ने लिखा कि जब पिता मुलायम सिंह यादव ने रहे तो शिवपाल को भी अपनी पार्टी में ले लिया है, उनके सामने तो कुछ भी अच्छा नहीं किया।