पीएम नरेंद्र मोदी के समर्थन में अक्सर सुर्खियों में रहने वाले एक्टर अनुपम खेर से टीवी इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि आपको लोग मोदी भक्त कहते हैं। इस सवाल का जवाब अनुपम खेर ने एक गाने के जरिए। इसके साथ उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कई तरह की बातें कहीं।
समाचार चैनल टाइम्स नाउ नवभारत के साथ इंटरव्यू में एंकर नवीका कुमार ने अनुपम खेर से पूछा, “आप थोड़े से मोदी भक्त, दक्षिणपंथी और इस सरकार की भाषा बोलते हैं। सोशल मीडिया पर इस तरह के आरोप लगाने वालों पर आप क्या कहना चाहेंगे?” अनुपम खेर ने जवाब दिया – हमारे जमाने का एक बहुत ही प्रसिद्ध गाना है… कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना। छोड़ो बेकार की बातों को, कहीं बीत ना जाए रैना।
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अनुपम खेर ने कहा – नया साल आया है और हम उसकी शुरुआत कर रहे हैं। मैं अभी अपनी भतीजी की शादी में था और उसके बाद एक फिल्म महोत्सव में हिस्सा लेने काशी विश्वनाथ पहुंचा था… अब अपने भाई के साथ एक वेलनेस सेंटर पर हूं। उन्होंने कहा कि अगर इन चीजों में लोगों को कुछ समझ में आता है तो वह समझते रहें। हम किसी ना किसी को चाहते हैं और उसके आगे बढ़ने की दुआ करते हैं।
अनुपम खेर ने एंकर नाविका कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि मैं आपकी भी बहुत प्रशंसा करता हूं। आप किस तरह से अपनी नौकरी के साथ परिवार को भी संभाल रही हैं। इस दौरान आप बहुत सारे लोगों को पसंद भी करती होंगी, अगर इस चीज को लोग कहते हैं कि आप उनके भक्त हो गए हैं तो कोई बात नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि मैं शिव का भक्त हूं। पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए अनुपम खेर ने कहा कि अगर उनकी प्रशंसा करना भक्ति करना है तो मुझे इस बात से कोई गुरेज नहीं है।
उन्होंने क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर और एक्टर अमिताभ बच्चन का भी बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। आप मुझे उनका भी भक्त कह सकते हैं। फिल्म अभिनेता नसरुद्दीन शाह को लेकर पूछे गए एक सवाल पर अनुपम खेर ने कहा कि मैं उनका भक्त नहीं हूं, उनकी एक्टिंग का प्रशंसक हूं। इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि नसरुद्दीन शाह शुरू के दिनों में उनके प्रेरणास्रोत रहे हैं।