समाचार चैनलों पर होने वाली डिबेट के दौरान अक्सर ही एंकर और पैनलिस्ट के बीच गहमागहमी वाली बहस हो जाती है। जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें मुस्लिम पैनलिस्ट ने एंकर से कहा कि ये देश किसी के बाप का नहीं है। जिसके जवाब में सुशांत सिन्हा ने कहा कि तुम को लात मारकर बाहर निकालता हूं।

दरअसल, यह डिबेट ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल के कार्यक्रम ‘राष्ट्रवाद’ में हो रही थी। बुलडोजर के विषय पर हो रही चर्चा के दौरान मुस्लिम स्कॉलर ने कहा कि देश किसी के बाप का नहीं है, यह विचारधारा के आधार पर नहीं बल्कि कानून के आधार पर चलेगा। इन मामलों पर आपने कोई डिबेट की। आप केवल टीवी पर बैठकर एक समुदाय विशेष के खिलाफ जहर बोलेंगे।

इसका जवाब देते हुए सुशांत सिन्हा ने कहा, ‘ समुदाय विशेष बोलकर अपने जहर को दबाने की जरूरत नहीं है, सीधा मुसलमान बोलिए। मैं छुपा छुपा कर बात नहीं करता हूं।’ एंकर ने आगे चीखते हुए कहा कि यह देश किसी के बाप का नहीं संविधान से चलेगा, यह बात उन लोगों पर भी लागू होगी। जिन्होंने यह तय कर लिया है कि रामनवमी के अवसर पर अगर शोभायात्रा निकाली जाएगी तो उस पर पत्थर चला देंगे। इस बात का भी ध्यान रखिए।

एंकर ने तल्ख तेवर में कहा कि यह उनके वह भी बाप का देश नहीं है, जो पत्थर और पेट्रोल पंप चला रहे हैं। अगर देश के कानून में इतना विश्वास है तो छत पर पेट्रोल बम और पत्थर रखने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने आगे कहा कि आपको पुलिस का नंबर रखना था और उसके साथ ही धैर्य रखना चाहिए था। एंकर ने कहा कि मैं जो भी हूं वह पब्लिक जानती है लेकिन आप मुसलमान कहलाने लायक भी नहीं है।

उन्होंने पैनलिस्ट पर निशाना साधते हुए कहा कि तुम मुझे क्या कहते हो? मुझे यह नहीं पता है लेकिन मैं तुम्हें अभी अपनी डिबेट से लात मार के निकाल रहा हूं। तुम्हें इस डिबेट से इसलिए निकाल रहा हूं क्योंकि तुम्हारी भाषा शब्द नहीं है। तुम रमजान के समय अगर सही भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते तो बाकी समय में किस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते होगे।