AMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने हिंदुओं के खिलाफ एक बयान दिया। उन्होंने हाल में ही एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि 800 वर्ष से ज्यादा समय तक हमने हुकूमत की और तुम जी हुजूरी करते रहे। बादशाह अकबर ने भी सभी को बराबर का हक दिया। इसी विषय पर हो रही एक टीवी डिबेट के दौरान एंकर सुशांत सिन्हा ने एडवोकेट डॉ रिजवान अहमद से पूछा कि क्या आप खुद को मुगलों का वंशज मानते हैं? जिसका उन्होंने विस्तार से जवाब दिया।
एंकर ने किए ऐसे सवाल
‘टाइम्स नाउ नवभारत’ चैनल के कार्यक्रम राष्ट्रवाद में हो रही चर्चा के दौरान एंकर ने रिजवान अहमद से पूछा कि क्या आप खुद को मुगलों का वंशज मानते हैं? इसके जवाब में कान पकड़कर रिजवान अहमद कहने लगे कि किसी का भी वंशज बना देना लेकिन मुगलों का वंशज मत बनाना। इस दौरान रिजवान खान ने बताया कि चंगेज खान, जो मुसलमान नहीं था। खान सरनेम से कंफ्यूज नहीं होना चाहिए क्योंकि मंगोलिया में खान टाइटल नोबेल आदमी का होता था।
रिजवान अहमद ने दिए ऐसे जवाब
रिजवान खान ने आगे बताया कि चंगेज खान के बाद जो उनके वंशज मुसलमान हुए, जो खान टाइटल इन लोगों के साथ आगे चला गया। खान टाइटल मिडिल ईस्ट से नहीं आया हुआ है, बल्कि मंगोलिया से आया हुआ है। रिजवान खान ने आगे विस्तारपूर्वक बताया कि, ‘चंगेज खान के वंशज जब सेंट्रल एशिया की तरफ गए, तब वहां पर कोई भी किंगडम नहीं था।’
इसके साथ उन्होंने कहा कि जब मंगोल ने इन लोगों पर हमला किया तो वहां पर कुछ दिन इन लोगों ने आराम किया। वहां पर मंगोलों ने कैंपिंग की, वहां जाकर अरबियों को बहुत मारा। उसके बाद जब मंगोल वहां पर आराम फरमा रहे थे तो एक नस्ल पैदा हुई। वहां से जो नस्ल निकली, उसका नाम अंग्रेजों ने मुगल रखा। उन्होंने कहा कि चाहे वह ईरानी, इराकी और हिंदुस्तानी हों लेकिन मुगल नहीं हैं।
गलती से मत कह देना मुगल
विस्तारपूर्वक बताने के बाद रिजवान अहमद ने कहा कि आज के बाद मुझे मुगल मत कहना क्योंकि मेरी पूरी नस्ल दो नंबर की हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि AIMIM नेता शौकत अली के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने असदुद्दीन ओवैसी को घेरते हुए कई तरह के सवाल किए। वहीं शौकत अली के खिलाफ कई जगह केस भी दर्ज किया गया है।