रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अरनब गोस्वामी पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं। महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की मॉब लिंचिंग पर एक डिबेट शो में विवादित कमेंट के बाद उनपर एफआईआर भी दर्ज हुई थी। महाराष्ट्र पुलिस ने हाल ही में उनसे करीब 12 घंटे तक पूछताछ भी की। इन सबके बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोई परिवार टेलीविजन पर अरनब गोस्वामी की आरती उतारते नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो टिकटॉक पर बनाया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक परिवार के करीब 6-7 लोग जिसमें महिला, पुरुष औऱ बच्चे सभी शामिल हैं, टीवी पर अरनब गोस्वामी की पूजा करते हुए उनकी आरती उतार रहे हैं। महिला टीवी पर अरनब को टीका भी लगा रही है तो वहीं बच्चे अरनब के जयकारे लगा रहे हैं।
सोशल मीडिया में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। लोग चुटकी लेते हुए लिख रहे हैं कि अंधभक्ति का आनंद ही कुछ औऱ है। वहीं बहुत से यूजर्स ने मजे लेते हुए ये भी लिखा कि अच्छा हुए महिला ने आरती के दौरान सिर्फ टीवी पर टीकी ही लगाया, कहीं नारियल फोड़ देती तो नुकसान हो जाता।
अंधभक्ति चरम सीमा पर है।
अर्नब की आरती उतारी जा रही है।।।
अंधभक्ति ओर अंधविश्वास ये शब्द सिर्फ सुना ही था
आज देख भी लिए,
आप भी देखे ओरो को भी दिखाए।
शेयर जरूर करे।।।@ajitanjum@WasimAkramTyagi@_garrywalia@ashutosh83B @LambaAlka @_garrywalia@TheDeshBhakt @Kirtishbhat pic.twitter.com/FL9HNDb7wr— शाहवेज़ राव (@shahvez_rao) April 28, 2020
एक अंधभक्त के घर टेलिविजन पर अरनब की आरती की जा रही ह media aur bhakt barbadi taraf pic.twitter.com/is5se5SEAu
— Vasim Mansoori (@Vasimmansoori) April 28, 2020
बरबाद होगा #हिंदुस्तान तो आएंगे ठाकुर,बनिया, लोहार, मौर्या, भी जद में,
इस देश में सिर्फ #मुल्ले ही का मकान थोड़ी हैं!
ये #अर्नब_गोस्वामी की #आर्ती नहीं बल्कि देश में नफरत की बढ़ाने की आर्ती है! pic.twitter.com/Jk7PzsdRnV
— Mr_Parvez_pathan (@MrParvezpathan1) April 28, 2020
इसीलिए ये अंधभक्त है
देखिए अरनब की आरती उतारी जा रही है… pic.twitter.com/34dtoPSQb5
— Kavish (@azizkavish) April 28, 2020
भक्त होने के लिये मुर्ख होना अनिवार्य है!
और मूर्खो से इससे ज्यादा की उम्मीद ही बेमानी है !!एक अंधभक्त के घर टेलिविजन पर अरनब की आरती की जा रही है
pic.twitter.com/doExyELJY8— GALIB (غالب) (@Galib0000) April 29, 2020
अंधभक्ती की कोई सीमा नहीं है अब इन्हें ही देख लीजिए आरती कर रहीं हैं ये टेलिविजन पर अरनब की शुक्र है की नारियल नहीं फोडी़ @LambaAlka https://t.co/xBmbEVPDQa
— Firoz eraki- (@afrozalam786143) April 28, 2020
#अंधभक्ति का #आनंद ही कुछ और है ;),
शुक्र है कि TV पर बस तिलक ही किया है, अगर कहीं नारियल फोड़ देती तो.. . https://t.co/lo5OwRwYQ0
— Alka Lamba – अलका लाम्बा (@LambaAlka) April 28, 2020
बता दें कि महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने गोस्वामी के ख़िलाफ़ नागपुर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें पालघर की घटना के संबंध में उनके टीवी शो में सोनिया गांधी पर दिए उनके बयानों का ज़िक्र था। नितिन राउत की शिकायत पर महाराष्ट्र पुलिस ने मुंबई में उनसे लंबी पूछताछ की थी।
पूछताछ के बाद अरनब ने कहा था – सोनिया गांधी पर मेरी टिप्पणी के संबंध में आज पूछताछ हो गई। मैंने साफ़ कर दिया है कि मैं अपने बयान के साथ हूं। मैं बिलकुल साफ़ हूं कि जो भी मैंने कहा वो सही है। पुलिस को मैंने अपने पक्ष की कहानी बताई और वो इससे संतुष्ट हैं। मैंने जांच में सहयोग किया
अरनब से इतनी लंबी पूछताछ को लेकर भी सोशल मीडिया दो धड़ों में बंटा दिखा था। कुछ लोग अर्णब के साथ दिखे, तो कुछ लोगों ने अर्णब के ख़िलाफ़ कार्रवाई को जायज भी ठहराया है।
