लोकसभा चुनावों के दौरान पीले रंग की साड़ी में एक महिला पोलिंग ऑफिसर की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं। उन पोलिंग ऑफिसर का नाम था रीना द्विवेदी। तब से ही सोशल मीडिया में रीना द्विेवेदी काफी सर्च की जाने वाली शख्सियतों में शुमार हो चुकी हैं। इस बार रीना द्विेवेदी की तस्वीर नहीं बल्कि उनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। ये डांस वीडियो Tik Tok पर बनाया गया है।
वायरल हो रहे इस TikTok वीडियो को रीना द्विवेदी नाम के फेसबुक पेज पर भी अपलोड किया गया है। इस वीडियो में रीना गहरे हरे रंग की साड़ी में डांस करती दिख रही हैं। रीना सपना चौधरी के मशहूर गाने तेरी आंख्या का यो काजल पर अपना हुनर दिखा रही हैं।
वीडियो देख कर लगता है कि ये किसी पार्टी या फिर फंक्शन का लग रहा है। वैसे ये वीडियो जिस रीना द्विवेदी नाम की प्रोफाइल से शेयर किया गया है वो उनका ही आधिकारिक प्रोफाइल है इस बात की कोई पुष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि अकेले इसी पेज से वीडियो को सैकड़ों बार शेयर किया गया है। वहीं लाखों लोगों ने इस वीडियो को देखा भी है।
पीली साड़ी, चेहरे पर काला चश्मा, चुनाव आयोग की ड्यूटी वाला पहचान पत्र और हाथों में ईवीएम लिए इस महिला अधिकारी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। कोई इस महिला अधिकारी को खूबसूरत तो कोई बिंदास बता रहा था।
रीना द्विवेदी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की रहने वाली हैं। 2004 में उनकी शादी पीडब्ल्यूडी में बतौर सीनियर सहायक काम करने वाले संजय द्विवेदी से हुई थी, लेकिन 2013 में उनकी मौत हो गई। इसके बाद रीना को पति की जगह नौकरी मिली थी और अब वह लखनऊ के पीडब्ल्यूडी में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात हैं। रीना का 13 साल का एक बेटा भी है।
बहरहाल जिस फेसबुक पेज से रीना का हालिया वीडियो वायरल हो रहा है उसपे वे समय समय पर अपनी तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं और उनके कई प्रसंशक भी बन गए हैं।
