Tiger Hunting Viral Video: कहा जाता है कि बाघ के पंजों में जो एक बार फंस गया फिर उसका जिंदा बचना मुश्किल होता है। बाघ शिकार में बहुत निपुण होते हैं। कैट फैमिली से ताल्लुक रखने वाले ये दुर्लभ जीव किसी को अपना निशाना बना लें तो फिर उसका शिकार करके ही मानते हैं। हालांकि, कभी कभार वो इस काम में नाकामयाब भी होते।

बाघ से बचकर भाग जाता है बंदर

इनदिनों सोशल मीडिया पर बाघ का शिकार करते हुए एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बाघ बंदर का शिकार करते दिख रहा है। हालांकि, वो बंदर का शिकार नहीं कर पाया है। बंदर उसकी चंगुल से बचकर भाग जाता है।

यह भी पढ़े – घूमते-घूमते अचानक भड़क गया बाघ, मालिक पर मारा झप्पटा, जमीन पर गिराया और फिर…, कमजोर दिल वाले ना देखें Viral Video

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर thebigcatsempire नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक विशालकाल बाघ बंदर का शिकार करने के लिए पेड़ पर चढ़ गया है। पेड़ पर चढ़ने के बाद पहले वो बंदर पर घात लगाता है और फिर उसे पकड़ने के लिए झपट्टा मारता है।

हालांकि, झपट्टा मारते ही बंदर दूसरी डाली पर भाग जाता है। इधर, भारी होने के कारण बाघ अपना नियंत्रण खोता है और पेड़ की डाली से लटक जाता है। कुछ पल वहीं लटके रहने के बाद वो धड़ाम से नीचे गिर जाता है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देख यूजर्स दंग हो गए हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को अब तक हजारों यूजर्स देख चुके हैं।

यह भी पढ़ें – जबड़े में हिरण को दबाकर पेड़ पर चढ़ गया चीता, पकड़ ढीली हुई तो पंजों से पकड़ा और फिर…, कमजोर दिल वाले ना देखें Viral Video

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं पता था कि बाघ पेड़ पर भी चढ़ सकते हैं। मैंने तो सुना था कि बिल्ली ने केवल यही एक काम इन्हें नहीं सिखाया था।” दूसरे यूजर ने लिखा, “नीचे गिरने के बाद बाघ ने सोचा होगा कि हे भगवान किसी ने भी ये देखा ना हो।”

तीसरे यूजर ने कहा, “हर किसी का अपना इलाका होता है। बाघ को अपना घमंड छोड़ देना चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “जब शिकार की बात आती है तो कोई भी शिकारी तेंदुए के करीब नहीं आ सकता है।”