अगर आप किसी रास्ते से गुजर रहे हों और अचानक आपके सामने शेर आ जाए तो यकीनन आपके पसीने छूट जाएंगे। केरल में बाइक सवार एक शख्स को बाघ ने दौड़ा दिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी हुआ है। वीडियो में नजर आ रहा है कि युवक अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा है, तब हीं वहां से गुजर रहा एक बाघ युवक की तरफ देखता है और फिर पूरी ताकत के साथ उसकी बाइक के पीछे दौड़ने लगता है। बाघ को पीछा करते देख युवक भी अपने बाइक की स्पी़ड को बढ़ा देता है।
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो केरल के वायनाड का है। इस वीडियो को मुथंगा वाइल्डलाइफ सेंचुरी में एक बाइक सवार शख्स ने बनाया है। इस भयानक वीडियो में नजर आ रहा है कि बाघ जंगल से निकलकर सड़क पर आता है और कुछ सेकेंड तक युवक का पीछा करने के बाद वापस जंगल में जाकर गायब हो जाता है। इस वीडियो Forests and Wildlife Protection Society (FAWPS) ने फेसबुक पर शेयर किया है। यहां बता दें कि FAWPS एक गैर सरकारी संस्था है जो जंगल और जंगली जानवरों के सुरक्षा और बचाव जैसे अहम विषय पर काम करता है।
देखें वीडियो:
बताया जा रहा है कि बाइक चला रहा शख्स फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का ही कर्मचारी था। वो जंगल में बाघ को देखे जाने की सूचना मिलने के बाद पेट्रोलिंग पर था। इस वीडियो को अब तक कई लोगों ने देखा है और अपने कमेंट दिए हैं। कुछ फेसबुक यूजर्स ने इसपर मजाकिया कमेंट किए हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने जंगली जानवरों की सुरक्षा पर ध्यान देने की बात करते हुए कहा कि ‘अगर इंसान इन जानवरों के घरों में घुसपैठ करेंगे तो वो ऐसा ही करेंगे।’

