उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें ड्राइवर द्वारा बाघ को उकसाने का आरोप लगाया गया था। जिप्सी ड्राइवर को इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर बाघ के ड्राइवर पर गुर्राने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में साफ़ देखा गया था कि बाघ को जिप्सी ड्राइवर द्वारा उकसाया जा रहा है, अब ड्राइवर को ऐसा सबक मिला है कि वह हमेशा याद रखेगा।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का वीडियो हुआ था वायरल

हाल में ही सोशल मीडिया पर जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क से एक वायरल हुआ था। जिसमें बाघ को झाड़ियों से बाहर निकलते और पर्यटक वाहन की ओर बढ़ने से पहले खतरनाक तरीके से गुर्राते हुए देखा जा सकता था। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग कई तरह के सवाल उठाने लगे थे। ऐसे में वन विभाग ने जांच कर जिप्सी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।

IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने दी ऐसी जानकारी

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद IFS अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्वीट किया,’उसके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।’ यहां पर आपको बता दें कि वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले बाघ झाड़ियों में रहता है और अचनाक बहुत तेजी में गुर्राता हुआ जिप्सी की तरफ आने लगता है। जिसके डर से ड्राइवर गाड़ी पीछे करने लगता है।

ऐसे में पर्यटक फिर से चिल्लाने लगते हैं और गाड़ी उल्टी दिशा में चलने लगती है। वहीं, बाघ बेहद गुस्से में जिप्सी का पीछा करना शुरू कर देता है। वायरल हुए इस वीडियो पर लोगों ने कई तरह के सवाल उठाये। तमाम सोशल मीडिया यूज़र्स ने कमेंट किया कि जब तक आप जानवर को परेशान नहीं करंगे तब तक आपका वह कुछ नहीं करेगा, वहीं कुछ लोगों ने यह भी कहा कि जब मनुष्य जंगल पर भी राज करने लगेंगे तो यही होगा।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने वायरल वीडियो पर किये ऐसे सवाल

@rajputrawat3 नाम के एक यूजर लिखते हैं- जानवर मनुष्य के करीब नहीं आता।ऐसे लोग खुद जाकर जानलेवा जानवरों को इंसानों की आदत डालते हैं।इसका खामियाजा पहाड़ियों को उठाना पड़ता है। इनकी तो मौज मस्ती हो जाती है। @Tum_aur_main नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’उनकी जमीनें जा रही हैं वो शांत थोड़ी बैठेंगे। ये तो महज शुरूवात है। @sumtijain26 नाम के एक यूजर ने कहा कि भाई अति करोगे तो खमियाजा भुगतना पड़ेगा।