Tiger Attack Viral Video: इंटरनेट पर आएदिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं। हम ये सोचने को मजबूर हो जाते हैं कि ये वीडियो कितना भयावह है। इनदिनों भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख यूजर्स सहम गए हैं। मालिक पर बाघ के अटैक के इस वीडियो ने इंटरनेट यूजर्स को डरा दिया है।

पलटकर मालिक पर झपट्टा मारता है बाघ

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर nouman.hassan1 नाम के यूजर द्वारा पोस्ट किया गया है में दिखाया गया है कि एक शख्स मोटे चेन से बंधे विशाल बाघ को घुमाने लेकर निकला है। हालांकि, इस दौरान बाघ बिदक जाता है और शख्स को घसीटना शुरू करता है। वो पहले शख्स को घसीटते हुए कुछ दूर लेकर जाता है और फिर पलट कर उस पर झपट्टा मारता है।

यह भी पढ़ें – विशायकाय सांप के साथ खेलने लगा शख्स, यूं फन से भिड़ाया अपना सिर, Viral Video देख सन्न रह गए यूजर्स

बाघ के झपट्टा मारने के कारण शख्स जमीन पर गिर जाता है। जमीन पर गिरने पर उसका जूता भी खुल जाता है। तभी बाघ आकर उसे काटना शुरू कर देता है। इसी बीच एक और शख्स आ जाता है और बाघ को काबू करने की कोशिश करता है। हाथ में छड़ी लिए दोनों बाघ से जूझते दिखते हैं। कभी परिश्रम के बाद बाघ काबू में आ जाता है।

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…

पूरे मामले में सुकून की बात ये है कि हमले में शख्स को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, वीडियो ने यूजर्स को डरा जरूर दिया है। यूजर्स ने वीडियो के कमेंट सेक्शन में स्पष्ट रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है। जबकि कुछ लोगों ने बाघ को पालतू जानवर की तरह रखने के लिए शख्स की आलोचना की है।

यह भी पढ़ें – Rottweiler VS King Cobra: नजर पड़ते ही कुत्ते ने मारा झपट्टा, नागराज के कर दिए दो टुकड़े, लड़ाई का Viral Video देख सिहर जाएंगे

एक यूजर ने कहा, “बाघ जंगलों में रहने वाले जीव हैं। उन्हें इस तरह चेन से बांधकर रखना कहीं से भी सही नहीं है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “बाघ कोई पालतू जानवर नहीं है… किसी भी क्षण इन लोगों के साथ कोई आपदा हो सकती है।” तीसरे यूजर ने लिखा, “लेकिन वे बाघों को नियंत्रित क्यों कर रहे हैं, उन्हें जंगल में स्वतंत्र रहने देने की जरूरत है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “एक दिन आप वीडियो पोस्ट करना बंद कर देंगे और हम इसका कारण जानते हैं।”