कुछ जंगली जानवर ऐसे होते हैं जिन्हें हम प्यार और दुलार करना पसंद करते हैं। इनमें से हिरण ऐसा जंगली जानवर है जो अगर पास आ जाए तो हम उससे डरेंगे नहीं बल्कि उसे प्यार कर सकते हैं, लेकिन हिरण का शिकार करने वाला जानवर हमारे लिए घातक साबित हो सकता है, इसलिए जहां हिरण होगा वहां उसका शिकार करने वाला जानवर तेंदुआ, बाघ या फिर शेर भी हो सकता है। ऐसे में हमें बहुत सचेत रहने की जरूरत होगी। इसी सिचुएशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक युवक हिरण के बच्चे को कुछ खिला रहा था कि तभी बाघ ने झाड़ियों में से अचानक हमला बोल दिया।

ये मेरे बच्चे नहीं हैं… विदेशी महिला ने जुड़वा बच्चों को दिया जन्म, दहाड़ मारकर रोने लगा पिता, वायरल वीडियो का क्या है पूरा सच?

बाघ के हमले से भाग खड़ा हुआ युवक

बाघ का यह हमला हिरण के बच्चे पर था, लेकिन वीडियो में नजर आ रहे युवक की जो हालत खराब हुई उसे अच्छे से समझा जा सकता है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टूरिस्ट किसी वाइल्ड लाइफ फॉरेस्ट में हिरण के बच्चे को कुछ खिला रहा था तभी उसे झाड़ियों के पीछे से बाघ के घुर्राने की आवाज आई और जैसे ही वह हिरण के बच्चे के पास से हटा तो बाघ ने हमला कर दिया। उस लड़के का वीडियो बना रहे कुछ लोग जो गाड़ी में थे उन्होंने तुरंत गाड़ी को पीछे की तरफ लिया। उसके बाद वहां पर क्या हुआ ये किसी को नहीं पता।

लोगों ने वीडियो को बताया AI

वायरल वीडियो को ट्विटर पर @arvindchotia नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1.5 लाख से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद हर कोई ये जानना चाह रहा है कि उस बंदे का क्या हुआ जो हिरण के बच्चे को दुलार कर रहा था। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा है- मुझे समझ नहीं आया हिरण को कैसे पता चला यह पीछे से आ रहा है जबकि आदमी तो उधर ही देख रहा था फिर भी हिरण के भागने के बाद देखा। एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि यह AI वीडियो है जिसे प्रोपेगैंडा के रूप में फैलाया जा रहा है।

यहां देखें वायरल वीडियो