Shocking Viral Video: आजकल समय काफी बदल गया है। लोग हर मोर्चे पर पुरानी रीति-रिवाजों को छोड़कर नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। कई बार तो वो पाश्चात्य संस्कृति को फॉलो करने में लग जाते हैं ताकि वो कूल दिख सकें। हालांकि, इन ट्रेंड को फॉलो करना कई बार खतरनाक साबित हो जाता है। लोगों को गंभीर चोट लग जाती है। कुछ मामलों में तो लोगों को जान से भी हाथ धोना पड़ता है।

इस ट्रेंड से परहेज ही बेहतर

इनदिनों Face Cake Smash का ट्रेंड खूब चल रहा है। इस ट्रेंड में जिस शख्स का जन्मदिन होता है लोग उसकी शक्ल को केक में तेजी से दे मारते हैं, जिससे केक पूरी तरह से स्मैश हो जाता है। हालांकि, इस ट्रेंड के चक्कर में कई हादसों की खबर सामने आई है। अब लोग इस ट्रेंड को फॉलो करने से परहेज करने की अपील कर रहे हैं।

ऐसी ही अपील करता हुआ एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया कंटेंट आपके दिमाग की बत्ती जला देगा। एक्स पर Vikku Sachan नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि एक बर्थडे पार्टी चल रही है। एक महिला जिसका बर्थडे है वो केक पर लगी मोमबत्ती बुझाती है।

महिला ने सांप के बच्चों को दिया जन्म! परिवार ने गांवभर के लोगों को सुनाई कहानी, डॉक्टरों ने बताई चौंकाने वाली असलियत

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि मोमबत्ती बुझाने के बाद पास में रहा एक शख्स महिला का सिर पीछे से पकड़ता है और केक में दे मारता है। इसके बाद महिला अचेत हो जाती है। वो उठती ही नहीं। शख्स उसके बाल पकड़-कर उसे उठाने की कोशिश करता है, लेकिन वो नहीं उठ पाती।

वीडियो के आखिर में दिखाया गया है कि बड़े या मल्टीलेयर केक में शेप को होल्ड करने के लिए लकड़ी के नुकीले स्टैंड लगाए जाते हैं। ऐसे में अचाकन किसी का चेहरा केक में दे मारने के वो उन्हें चुभ सकता है, जिससे उन्हें गंभीर चोट लग सकती है या फिर जान भी जान सकती है।

खुद से प्यार करना मत छोड़ो… सड़क किनारे बैठकर नेल पॉलिश लगाती दिखी छोटी बच्ची, Viral Video देख यूजर्स बोले – हालात चाहे जैसे भी हो आप…

एक्स पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो लाखों यूजर्स तक पहुंच चुका है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से चिंतित होते हुए प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, “ऐसा क्या मजाक जिसमें इंसान की जिंदगी ही खतरे में पड़ जाए…।” दूसरे यूजर ने लिखा, “ये चिंता का विषय है। आजकल युवाओं में ये ट्रेंड बनता जा रहा है। बहुत सी घटनाएं हो चुकी हैं, फिर भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं।”

तीसरे यूजर ने कहा, “केक काटते वक्त मस्ती के नाम पर खतरनाक ट्रेंड वायरल हो रहा है। “फेस केक स्मैश” में केक के अंदर छुपे नुकीले स्टैंड की वजह से लोग घायल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लाइक्स के लिए जान जोखिम में डालना बेहद ग़लत है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “क्या सच में किसी के चेहरे पर केक लगाने की ज़रूरत है? ये चलन बंद होना चाहिए। लोग सेलिब्रिटीज़ और क्रिकेटरों को देखकर ऐसा करने लगे हैं।”