रविवार को अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ का आयोजन था। कार्यक्रम में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ यूएस प्रेसीडेंट डोनल्ड ट्रम्प ने भी शिरकत की। ह्यूस्टन के एनआरजी स्टेडियम में एकत्रित लगभग 50 हजार भारतीय-अमेरिकियों की भीड़ ने मोदी और ट्रम्प का भव्य स्वागत किया। इन दोनों नेताओं ने एक-दूसरे से गले मिलकर वहां मौजूद लोगों को साथ में संबोधन किया। यह पहला मौका था जब ट्रंप और मोदी ने एक साथ कोई सार्वजनिक मंच साझा किया हो।
अपनी स्पीच में डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि, ‘भारत में पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे है। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं। मेरा सौभाग्य है कि मैं पीएम मोदी के साथ हूं। हमारे सपने साझे हैं और प्रवासी भारतीय पर हमें गर्व है। भारत-अमेरिका एक-दूसरे का सम्मान करते हैं।
जहां दुनियाभर में अमेरिका में हुए इस Howdy Modi इवेंट की चर्चा हो रही है वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक ट्वीट कर पाकिस्तान की चुटकी ली। संबित पात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा- कोई बताए इमरान खान पे क्या गुज़र रहा होगा?
संबित पात्रा के इस ट्वीट पर लोगों के खूब कमेंट्स और लाइक्स आए। कुछ यूजर्स ने जहां पाकिस्तानी पीएम इमरान खान का मजाक उड़ाया तो वहीं बहुत से लोग संबित पात्रा को ही ट्रोल करने लगे। लोग संबित पात्रा के इस ट्वीट पर कमेंट करने लगे कि आज इमरान खान को भी वैसा ही लग रहा होगा जैसा आपको एक डिबेट शो में लगा था जब गौरव वल्लभ ने पूछ लिया था कि 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं। वहीं कुछ लोगों ने लिखा कि इमरान खान भी आपकी ही तरह ट्रिलियन के जीरो गिन रहा होगा।
वही..जो तुमपे गुजरा था ABP न्यूज़ के शो में.. जब गौरव वल्लभ @GauravVallabh ने तुमसे पूछा कि “5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं ” !
https://t.co/TIr1tYCeAC
— Epic Rofl Don (@EpicRoflDon) September 22, 2019
वही जो आप पर 5 Trillion, Einstein or Newton पर अखंड ज्ञान पेलने के बाद और मोदी जी के T WEN’TEEN SEVENTEEN के बाद अंग्रेजी पर गुज़र रही है #SambitPatra #PiyushGoyal #FixTheEconomy #ModiInUSA #ModiInHouston pic.twitter.com/kOHKtL5MTv
— बिच्छू घास 2.0 (@Sting_Shayara_) September 22, 2019
इमरान खान गया तेल लेने,अपने देश के लोगो के साथ क्या गुजर रही है उसकी बात करो,
देश की हालत इमरान खान से भी ज्यादा ख़राब हो रखी है,और तुमको इमरान खान की पड़ी है, कुछ शर्म हो तो कही जाकर लटक जाओ,शहीद कहलाओगे— jitendra (@jitendratak01) September 22, 2019
Tum jaake puch aao, waise bhi bolne tumhara hie dost lagta hain
— Ankit Sarda (@nkitsarda) September 23, 2019
पाकिस्तान को अपना नेशनल एंथम अब “हम किस गली जा रहे हैं अपना कोई ठिकाना नहीं” बना लेना चाहिए
— ANUJ BAJPAI (@Real_Anuj) September 22, 2019
Sir Imran Khan yeh soch rahein hoge ki “yeh kab guzrega”? Each moment of this event is like a millennium for him.#HowdyMody #HowdyModi #ModiInHouston #ModiInUSA
— Pranav Mahajan (@pranavmahajan) September 22, 2019
ये पाकिस्तानी प्राणमंत्री इमरान खान की मौजूदा हालत थी अभी #NRGStadium मे #PKMKBForever #PKMKB #PKMBK #ModiInHouston #Houston #HowdyModi #HowdyMody #Modi #ModiInUSA #ModiTrumpDosti #TrumpFearsYang #Texas #PMModi #PMIKinUSA #POTUS #Lotus #NarendraModi #India #BJP pic.twitter.com/v15M8R40m5
— महान थेनोस ( TITAN गृह वाले ) (@mahaanthanos) September 22, 2019
बता दें कि पिछले दिनों एक न्यूज शो के डिबेट की क्लिपिंग खूब वायरल हुई थी जिसमें कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा से पूछ लिया था कि 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं। इस शो में संबित जवाब नहीं दे पाए थे। लोगों ने इस वीडियो क्लिप के जरिए संबित पात्रा को खूब ट्रोल किया था।